फतेहपुर सीकरी की ये 5 रोचक बातें कम ही लोग जानते हैं!
Fatehpur Sikiri News: आगरा से 37 किलोमीटर दूर मुख्य रूप से लाल बलुआ पत्थर से बना एक शहर है और इसे फतेहपुर सीकरी कहा जाता…
ADVERTISEMENT

फतेहपुर सीकरी की ये 5 रोचक बातें कम ही लोग जानते हैं!
Fatehpur Sikiri News: आगरा से 37 किलोमीटर दूर मुख्य रूप से लाल बलुआ पत्थर से बना एक शहर है और इसे फतेहपुर सीकरी कहा जाता है. इस शहर का निर्माण मुगल सम्राट अकबर ने करवाया था. उन्होंने इस शहर को अपनी राजधानी बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन पानी की कमी ने उन्हें यह शहर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद 20 वर्षों के भीतर मुगलों की राजधानी लाहौर स्थानांतरित कर दी गई. फतेहपुर सीकरी का निर्माण 1571 और 1585 के दौरान हुआ था. आज इस भूतिया शहर की आबादी लगभग 30,000 है.









