7994 लेखपाल भर्ती में OBC के 2158 के पद के बजाय सिर्फ 1441 क्यों? राजस्व परिषद के एक्शन के बाद ये है ताजा अपडेट
UPSSSC द्वारा 7994 लेखपाल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही ओबीसी आरक्षण को लेकर विवाद शुरू हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद राजस्व परिषद ने UPSSSC से पदों की संशोधित जानकारी मांगी है, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राजस्व लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही राज्य में आरक्षण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खासतौर पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए तय पदों की संख्या को लेकर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों ने कई सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. बढ़ते असंतोष को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने सख्त रुख अपनाया है, जिसके बाद राजस्व परिषद ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि राजस्व परिषद आयुक्त ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं.









