UPPSC APO Recruitment 2025: सहायक अभियोजन अधिकारी के 182 पदों पर होगी भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई, यहां देखें फुल डिटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के 182 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होकर 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होना जरूरी है.
ADVERTISEMENT

UPPSC APO Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer - APO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 13 सितंबर 2025 को प्रकाशित शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल कुल 182 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश में की जाएगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.









