लेटेस्ट न्यूज़

राजा भैया की बेटी राघवी ये कैसे सबूत लेकर आ गईं सामने, इनके पोस्ट से मचा हड़कंप

हर्ष वर्धन

यूपी के बाहुबली नेता और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच विवाद का मामला दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है. भानवी सिंह के एक X पोस्ट के बाद उनकी बेटी राघवी कुमार अपनी मां के समर्थन में खुलकर आ गई हैं. जानें क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya Daughter Raghavi Kumari
Raja Bhaiya Daughter Raghavi Kumari
social share

Raja Bhaiya & Bhanvi Singh News: यूपी के बाहुबली नेता और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच विवाद का मामला दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है. अभी हालिया भानवी सिंह ने लंबे-चौड़े X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में राजा भैया के खिलाफ आरोपों की बारिश की थी. भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 'मुझे पीटा गया. मेरी हड्डियां टूटीं. मेरे फेफड़ों में जख्म हुए. मैं सब बर्दाश्त कर लेती अगर एक उम्मीद होती कि शायद ये (राजा) सुधर जाएंगे.' भानवी सिंह के इस पोस्ट के बाद अब उनकी बेटी राघवी कुमार अपनी मां के समर्थन में खुलकर आ गई हैं. उन्होंने भी X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 'यह लड़ाई पैसा, संपत्ति या अहंकार की नहीं, सिर्फ जीने के अधिकार, आत्मसम्मान और न्याय की लड़ाई है.'

यह भी पढ़ें...