गाजियाबाद: पिटबुल डॉग का खौफनाक अटैक, मासूम के गाल को चीर दिया, आए 150 से ज्यादा टांके
लखनऊ में पिटबुल अटैक (Pitbull Attack in Lucknow) के बाद अब गाजियाबाद में इस खतरनाक ब्रीड के कुत्ते का मासूम पर अटैक का मामना सामने…
ADVERTISEMENT

लखनऊ में पिटबुल अटैक (Pitbull Attack in Lucknow) के बाद अब गाजियाबाद में इस खतरनाक ब्रीड के कुत्ते का मासूम पर अटैक का मामना सामने आया है. कुत्ते ने मासूम पर ऐसा अटैक किया कि एक तरफ का गाल चीर दिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां 150 से ज्यादा टांके आए हैं.









