गाजियाबाद: लिफ्ट में डॉगी ने बच्चे को काटा, वो दर्द से रोता रहा पर नहीं पसीजी महिला, देखें

यूपी तक

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स कैस्टल सोसायटी की लिफ्ट का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में चार्म्स कैस्टल सोसायटी की लिफ्ट का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि एक मासूम सोसायटी के B टॉवर में ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें...

बच्चा लिफ्ट में था तभी एक कुत्ता झपटा और काट लिया. सीसीटीवी में डॉग ओनर की लापरवाही साफ दिख रही है.

बच्चा दर्द से बिलबिलाने लगा पर डॉग ओनर नहीं पसीजी. उसने बच्चे को किसी तरह का सपोर्ट नहीं किया.

लेडी पहले ही लिफ्ट से निकल गई. बच्चा ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा. वहां उसकी मां इंतजार कर रही थी.

रोते हुए बेटे को देख मां ने पूछ तो उसने सारी बात बताई. मां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला तक पहुंची.

बच्चे की मां ने उस महिला से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. न नाम बताया न ही पता. कुत्ते को टहलाती रही.

बताया जा रहा है कि इस महिला का डॉगी सोसायटी में और लोगों को भी काट चुका है.

घटना 5 सितंबर शाम 6 बजे की है. बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना नंदग्राम में कुत्ता मालकिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यहां पढ़ें ऐसी खबर…

    follow whatsapp