अखिलेश क्यों बोले ‘CM नहीं हैं फिजिक्स के स्टूडेंट’? चाचा शिवपाल-आजम पर भी कह दी बड़ी बात

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. मैनपुरी लोकसभा, रामपुर विधानसभा और खतौली विधानसभा उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपीतक से खास बातचीत की है. इस दौरान अखिलेश यादव ने कई बड़ी बातें बोली हैं.

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) करहल में जनसभा करने के लिए आए थे. इस दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जुबानी सियासी हमला बोला था. अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के वार का पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने यूपीतक से बातचीत में कहा कि, वह नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र में आए और उन्होंने कुछ बातें बोली, इसलिए मेरा बोलना जरूरी है. अखिलेश ने कहा कि, इस सरकार ने किसानों का बुरा हाल कर दिया है. जिले भर के जानवरों को इसी इलाके में छोड़ा जा रहा है. किसानों को बिजली के बिल का करंट लग रहा है. महंगाई भी अपने चरम पर है.

अखिलेश यादव ने इस दौरान अग्निवीर योजना को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि, फिरोजाबाद में अग्निवीर भर्ती के लिए हजारों नौजवान आए लेकिन 2000 को भी नौकरी नहीं मिली. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी से सवाल पूछा कि, समाजवादियों ने तो करके दिखा दिया लेकिन आपने क्या किया? मैनपुरी में आपने क्या किया? ये आपने क्यों नहीं बताया.

आजम खान को किया जा रहा परेशान

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने कहा कि, आजम खान के ऊपर पुलिस प्रशासन झूठे मुकदमे लगाए जा रहा है., वहां के कमिश्नर आजम खान के ऊपर झूठे मुकदमा लगवाने में दोषी हैं. कमिश्नर बीजेपी और कांग्रेस से मिले हुए हैं.राजनीति में क्या किसी को इतना परेशान करना चाहिए?

हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने कहा कि, जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को उठाया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि, आप देखिए, आजम खान साहब के साथ क्या हो रहा है. शिवपाल चाचा ने हमें समर्थन दे दिया तो उनकी सुरक्षा कम कर दी गई और सुरक्षा अधिकारी को हटा दिया गया. ईडी और सीबीआई की धमकी दी जा रही है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यह सरकार मनमर्जी के अनुसार हर किसी पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा सकती है.

इस दौरान अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, गुस्से में सिक्योरिटी वापस करा लेना यह क्या है. किसकी सुरक्षा वापस हुई है. हमें रात को पता चला कि हमारी NSG  हटा दी जाएगी. यह कोई स्टेटस नहीं है कि सरकार ने दी थी और सरकार ने ही वापस ले ली. उन्होंने कहा कि, किसको सुरक्षा मिलेगी और किसको नहीं मिलेगी ये अब बीजेपी तय करती है. ऐसे में अगर आप सिस्टम को खत्म करेंगे तो कल सिस्टम आपके लिए भी खत्म हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, अधिकारी क्या कर रहे हैं? सिर्फ झूठे मुकदमे लगाकर  समाजवादी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. अखिलेश ने इस दौरान कहा कि, जनता इनसे परेशान है और मतदान इनके खिलाफ होगा.

सीबीआई जांच पर कह दी ये बात

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, अगर सीबीआई चाचा से पूछताछ करेगी तो उन्हें बताया जाएगा कि जो भी रिवरफ्रंट बना है या जो भी बड़े काम हुए हैं वह सब कैबिनेट के फैसले से हुए. उन्होंने आगे कहा कि, अगर कैबिनेट के फैसलों पर सीबीआई और ईडी बिठाई जाएगी तो मुख्यमंत्री को सोचना होगा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था और उसके तुरंत बाद यह ढह गया था, उसकी ईडी और सीबीआई जांच कब होगी? पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में पूरी गाड़ी धस गई लेकिन उसकी ईडी और सीबीआई जांच नहीं हुई. क्यों नहीं होगी सिर्फ इसलिए क्योंकि यह भाजपा ने बनवाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि, 69,000 आरक्षण घोटाले पर सीबीआई जांच नहीं बैठेगी. देश यह सब देख रहा है. लोकतंत्र में इतनी जुल्म करेंगे तो जिस रास्ते आप आए हैं उसी रास्ते से जनता आपको बाहर करेगी.

सीएम नही हैं फिजिक्स के स्टूडेंट

अखिलेश यादव ने कहा कि, देखिए मुख्यमंत्री योगी फिजिक्स के स्टूडेंट नहीं है और जो जनता आई थी वह पेंडुलम का क्या मतलब समझती है मुझे नहीं पता. जहां तक बात चाचा शिवपाल की है तो वह पुराने नेता हैं और हमसे ज्यादा अनुभव रखते हैं. वैसे पेंडुलम का अर्थ झूला हो सकता है. नेताजी के साथ चाचा ने काम किया है. उन्हें राजनीति का बड़ा अनुभव है, इसलिए राजनीतिक भाषा की शालीनता रखी जानी चाहिए.

बीजेपी सरकार झूठ बोलने वाली सरकार

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि,  बीजेपी सरकार से ज्यादा झूठा बोलने वाली सरकार और गैंग नहीं है. जब से बीजेपी सरकार आई है तब से चाचा-भतीजा कर रही है कि चाचा भतीजे ने भर्तियों में अपने समय में घोटाला किया. अरे ये सरकार बता दें कि जब से ये आए हैं इन लोगों ने कितनी नौकरियां दी हैं? आज कितने पेपर आउट हो चुके हैं, जो पेपर आउट हो चुके हैं, उसके लिए क्या किया इस सरकार ने? जो परीक्षाएं रद्द हो गई उसके लिए सरकार ने क्या किया? उन्होंने आगे कहा कि,  एसआई की भर्ती में बहुत बेईमानी की गई है.  69 हजार आरक्षण भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि उनकी सरकार में क्या हो रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री को पता ही नहीं चला कि और कितने सीएमओ के ट्रांसफर हो गए. क्या यह ट्रांसफर घोटाला नहीं था. मुख्यमंत्री जी इन सभी मुद्दों पर क्या कहेंगे. आखिर वह इस पर चुप क्यों हो जाते हैं?

सीएम और चाचा के कितने अच्छे रिश्ते थे

अखिलेश यादव ने कहा कि, चाचा शिवपाल को लेकर मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि वह कभी इधर तो कभी उधर पेंडुलम की तरह जा रहे हैं. तो मैं भी तो जानू की मुख्यमंत्री जी और शिवपाल चाचा के कितने अच्छे रिश्ते थे. मैं उनका भतीजा हूं, मुझे भी तो पता चले कि आप से संबंध कितने अच्छे थे. मुख्यमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए.

अखिलेश ने कहा कि, मुझसें चाचा शिवपाल के संबंध अच्छे हुए हैं या नहीं बात अभी इसकी नहीं है.  यह परिवारिक मसला है. बात ये है कि यह चुनाव नेताजी का है क्योंकि नेता जी ने जसवंतनगर में बहुत सेवा की है, वर्षों से वह कई बार जसवंत नगर से विधायक भी रहे. नेताजी जसवंत नगर के हर घर को जानते थे, करहल में भी वह घर के हर सदस्य को पहचानते थे तो इसलिए यह चुनाव नेताजी का है. मैनपुरी का चुनाव न मेरा है न चाचा शिवपाल जी का है यह चुनाव सिर्फ नेताजी का है.

चाचा नेताजी के खिलाफ कैसे चले जाएगे

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ नेताजी को बड़ा नेता बता रहे हैं. उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. तो क्या मुख्यमंत्री को इतनी समझ नहीं कि चाचा शिवपाल जो जसवंत नगर से विधायक हैं, वह नेताजी के खिलाफ कैसे चले जाएगे. जबकि यह क्षेत्र तो नेताजी का ही है.

CM योगी ने शिवपाल की तुलना पेंडुलम से की, अखिलेश बोले- चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे, रोने लगेंगे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT