सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल का हाल देखिए, लेबर रूम में ही कट गई बिजली और जलानी पड़ गई टॉर्च
सहारनपुर के जिला महिला चिकित्सालय के जनरल लेबर रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिजली गुल होने पर स्टाफ मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम करता दिख रहा है. इस घटना ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और लापरवाही को उजागर कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Saharanpur News: सहारनपुर के जिला महिला चिकित्सालय में लापरवाही और अव्यवस्था का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां सामान्य प्रसव कक्ष (जनरल लेबर रूम) का एक तीन सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लेबर रूम में लाइट कटने पर वहाँ पर मौजूद स्टाफ मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कुछ काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने के दौरान नॉर्मल डिलीवरी कक्ष में अंधेरा हो गया और मजबूरी में स्टाफ को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कार्य करना पड़ा. इस दौरान न तो जनरेटर समय से चालू हुआ और न ही इनवर्टर ने साथ दिया.









