अयोध्या में ड्रैगन फ्रूट की खेती से बदली किस्मत, सरैया के किसान ने बताया 300 रुपये किलो बिक रहा फल, इतनी कमाई
रामनगरी अयोध्या अब धार्मिक पहचान के साथ-साथ कृषि नवाचार में भी अग्रणी बन रही है. यहां के प्रगतिशील किसान अब ड्रैगन फ्रूट जैसी हाई-वैल्यू फसलें उगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या अब सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए ही नहीं, बल्कि कृषि नवाचार के लिए भी सुर्खियों में है. यहां के किसानों ने पारंपरिक खेती से हटकर ड्रैगन फ्रूट जैसी हाई-वैल्यू फसल उगानी शुरू की है. इस खेती ने किसानों की आय और जीवन दोनों में बड़ा बदलाव ला दिया है.
चार साल में किसानी का नया अध्याय
अयोध्या के सरैया गांव के प्रगतिशील किसान राकेश कुमार वर्मा ने साल 2022 में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की थी. पारंपरिक गेहूं-धान जैसी फसलों की सीमित कमाई छोड़ उन्होंने कृषि की इस नई राह को अपनाया और आज प्रति किलो 300 रुपये में ड्रैगन फ्रूट बेच रहे हैं.
राकेश वर्मा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में शुरुआत में मेहनत ज्यादा होती है, लेकिन एक बार पौधा तैयार हो जाए तो यह कई सालों तक लगातार फल देता है. किसानों को मंडी तक नहीं जाना पड़ता, ग्राहक खुद खेत से फल ले जाते हैं. इससे साल भर अच्छी आमदनी हो रही है और परिवार खुशहाल है.
यह भी पढ़ें...
ड्रैगन फ्रूट की भारी डिमांड
ड्रैगन फ्रूट को ‘सुपरफ्रूट’ कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रोटीन, नैचुरल शुगर, फाइबर और मिनरल्स की प्रचुर मात्रा होती है.
यह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.
मोटापे से बचने और प्लेटलेट्स बढ़ाने में सहायक है.
लंबे समय तक ऊर्जा देने वाला फल है.
बढ़ती सेहत जागरूकता के कारण शहरों और कस्बों में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि किसान इसे कैश क्रॉप के रूप में अपना रहे हैं.
इस खेती को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज में ड्रैगन फ्रूट पर परीक्षण 3-4 साल पहले शुरू हुआ. अब एक पौधे से 5 किलो तक फल मिल रहा है और हर साल किसान इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं. यह न सिर्फ फसलों का विकल्प है, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी है.
वहीं जिला कृषि विभाग अधिकारी ओ पी मिश्रा ने बताया कि अब अयोध्या में कई किसान ऑर्गेनिक तरीके से ड्रैगन फ्रूट उगा रहे हैं. वे मल्टी लेयर क्रॉपिंग मॉडल अपनाते हुए ड्रैगन फ्रूट के साथ जिमीकंद, स्वीट कॉर्न, हल्दी जैसी फसलें भी ले रहे हैं. इससे किसानों की आय दोगुनी हो रही है.
किसानों के चेहरे पर मुस्कान
अयोध्या के सरैया और आसपास ड्रैगन फ्रूट की खेती ने किसानों की जिंदगी बदल दी है. सीमित आमदनी से जूझ रहे किसान अब हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. साथ ही इसे उगाने में पानी की खपत भी कम होती है, जिससे यह खेती सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है.