मुरादाबाद में कोसी नदी से बाढ़ का कहर...गंदे पानी से डायरिया का खतरा, किसानों की मेहनत पानी में डूबी
मुरादाबाद के मुंढापांडे ब्लॉक में कोसी नदी का उफान जारी है. दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे खेतों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पानी भरने से खाने-पीने का संकट और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT

Moradabad Flood: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोसी नदी का उफान एक बार फिर तबाही लेकर आया है. बता दें कि यहां मुंढापांडे ब्लॉक के हीरापुर रानियाढेर समेत आसपास के दर्जनभर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं, घर जलमग्न हो चुके हैं और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले एक महीने में दूसरी बार आई इस बाढ़ ने ग्रामीणों और किसानों की कमर तोड़ दी है. प्रशासन हर बार राहत का दावा करता है, लेकिन असल में लोग अब भी मदद की राह ताक रहे हैं.









