मुरादाबाद मुंडापांडे ब्लॉक में तबाही मचा रही रामगंगा! बाढ़ के ये हालात सिहरा देंगे
मुरादाबाद में रामगंगा नदी के उफान से 28 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. फसलें बर्बाद और जमीन कट गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और राहत कार्यों में जुटा है.
ADVERTISEMENT

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा नदी ने विकराल रूप ले लिया है. उफान पर आई इस नदी ने जिले के 28 गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे खेत-खलिहान जलमग्न हो गए, खड़ी फसलें बह गईं और उपजाऊ जमीन नदी के आगोश में समा गई. किसानों की साल भर की मेहनत पल भर में बर्बाद हो गई है. इस बाढ़ से लाखों रुपए की फसल तबाह हो चुकी है. बता दें कि सबसे अधिक गंभीर स्थिति मुरादाबाद के मुंडापांडे ब्लॉक में है जहां कई गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. इसके अलावा, छजलैट के तीन, सदर के दो, डिलारी के चार और बिलारी के दो गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.









