राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का चंदा, कहां खर्च हुई इतनी बड़ी रकम? ट्रस्ट ने दिया हिसाब
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट. ट्रस्ट ने बताया कि अब तक 3000 करोड़ रुपये का दान मिला है, जिसमें से 1500 करोड़ खर्च हो चुके हैं. 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है.
ADVERTISEMENT

राम मंदिर का भव्य नजारा
रामलला के दरबार की भव्यता बढ़ी, परकोटे में 6 और मंदिर तैयार, 25 नवंबर को पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश के भक्तों ने अब तक 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा दान दिया है. इनमें से लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. ट्रस्ट के अनुसार, भगवान श्रीराम के मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटे के अंदर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती और देवी अन्नपूर्णा के छह मंदिरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है. सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश की स्थापना सम्पन्न कर दी गई है. अब पूरे परिसर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.









