लेटेस्ट न्यूज़

राम मंदिर को मिला 3000 करोड़ का चंदा, कहां खर्च हुई इतनी बड़ी रकम? ट्रस्ट ने दिया हिसाब

मयंक शुक्ला

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा अपडेट. ट्रस्ट ने बताया कि अब तक 3000 करोड़ रुपये का दान मिला है, जिसमें से 1500 करोड़ खर्च हो चुके हैं. 25 नवंबर को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है.

ADVERTISEMENT

Ram Mandir
राम मंदिर का भव्य नजारा
social share
google news

रामलला के दरबार की भव्यता बढ़ी, परकोटे में 6 और मंदिर तैयार, 25 नवंबर को पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश के भक्तों ने अब तक 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा दान दिया है. इनमें से लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. ट्रस्ट के अनुसार, भगवान श्रीराम के मुख्य मंदिर के साथ-साथ परकोटे के अंदर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती और देवी अन्नपूर्णा के छह मंदिरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है. सभी मंदिरों पर ध्वजदंड और कलश की स्थापना सम्पन्न कर दी गई है. अब पूरे परिसर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.

25 नवंबर को होगा विशेष उत्सव 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वृहद ध्वजारोहण उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. ट्रस्ट के अनुसार, इस समारोह में 8 से 10 हजार विशिष्ट अतिथियों को बुलाया जाएगा. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों, संस्थाओं और कंपनियों का विशेष सम्मान किया जाएगा. 25 नवंबर के बाद आयोजित होने वाले ‘सम्मान समारोह’ में सभी सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. 

मंदिर में एक साथ 8 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन की सुविधा

नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्य मंदिर के पंच मंडप में एक समय में 7 से 8 हजार श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही शहीद स्मारक में धातु के स्तंभ लगाने और अस्थायी मंदिर को मेमोरियल के रूप में संरक्षित करने का निर्णय भी लिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर के पहले तल की तस्वीरें पहली बार आईं सामने, देखिए कितना अद्भुत दिख रहा

    follow whatsapp