लेटेस्ट न्यूज़

परकोटा, सप्त मंडप सब तैयार... राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ​, अब फहराया जाएगा 22 फीट का 'सूर्य ध्वज'

मयंक शुक्ला

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का सम्पूर्ण निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

ADVERTISEMENT

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir
social share

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का सम्पूर्ण निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं से जुड़े सभी कार्य पूरे हो चुके हैं. अब केवल वही कार्य चल रहा है जिसका सीधा सरोकार श्रद्धालुओं से नहीं है. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर के शिखर पर कलश और ध्वजदंड स्थापित किए जा चुके हैं. परकोटा (परिक्रमा पथ) के भीतर स्थापित मंदिरों में भी ध्वजदंड और कलश की स्थापना पूरी हो चुकी है. इसके अलावा शेषावतार मंदिर और सप्त मंडप के सभी निर्माण भी पूरे कर लिए गए हैं. भक्तों की सुविधा के सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. मानचित्रानुसार सड़कों और पत्थर की फ्लोरिंग का कार्य L&T द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...