मुरादाबाद के शंकर लाल की पत्नी ने किया उनके प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला, 55 साल के पति संग क्यों किया ऐसा?
UP News: यूपी के मुरादाबाद से शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी पर आरोप लगा है कि उसने अपने 55 साल के पति के प्राइवेट पर हमला किया है और उसे काटने की कोशिश की है.
ADVERTISEMENT

UP News: मुरादाबाद के शंकर लाल ने अपनी ही पत्नी, बेटे और बहू के खिलाफ जो सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. शंकल लाल का आरोप है कि उनकी पत्नी ने ही उनपर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनके बेटे और बहू ने भी उनका पूरा साथ दिया.
उनका ये भी आरोप है कि उनकी पत्नी ने उनके प्राइवेट पार्ट पर भी ब्लेड से हमला किया और उसे काटने की कोशिश की. बता दें कि पड़ोसियों ने फिलहाल घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
पत्नी ने की प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश
ये पूरा मामला मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले अधेड़ उम्र के शंकर लाल ने अपने ही बेटे, बहू और पत्नी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़ित फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनका कहना है कि उनकी पत्नी, बेटा-बहू ने ही उनपर जानलेवा हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें...
पीड़ित शंकर लाल के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब वह घर में सो रहे थे. तभी बेटे, बहू और पत्नी ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, आरोप है कि तीनों ने उनकी जेब से रुपये भी निकाल लिए.
पत्नी खींचकर कमरे में ले गई
पीड़ित शंकर लाल ने बताया, इसके बाद पत्नी ने उन्हें कमरे में खींचकर ब्लेड से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. घायल अवस्था में उनकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पीड़ित का कहना है कि ये पूरा विवाद संपत्ति को लेकर है. संपत्ति की वजह से ही उनकी पत्नी, बेटा-बहू उनकी जिंदगी के दुश्मन बन गए.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसपी सिटी) कुमार रण विजय सिंह ने बताया, केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसका खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.











