खेसारी ने पवन सिंह को कहा नचनिया लेकिन नहीं हुआ उनपर कोई असर, एक्टर ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब
छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह को नचनिया कह दिया था. अब इसपर बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह का रिएक्शन सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Khesari and Pawan
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी के सुपरस्टार्स रवि किशन और खेसारी लाल यादव के बाद अब पवन सिंह की भी एंट्री हो चुकी है. हाल ही में छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह को नचनिया कह दिया था. अब इसपर बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह का रिएक्शन सामने आया है. पवन सिंह ने कहा कि नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है तो उसे क्या बोलेंगे.









