बहराइच के जिस भरथापुर में नाव पलटने से डूबे 9 लोग, उस गांव को लेकर सिहर जाते हैं लोग, दर्दनाक कांड की पूरी कहानी
UP News: 29 अक्टूबर के दिन बहराइच के भरथापुर गांव में नाव पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 5 बच्चे भी थे. इस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया था. अब हम आपको इस गांव की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे.
ADVERTISEMENT

Bahraich news
UP News: बहराइच में 29 अक्टूबर के दिन एक नाव नदी में पलट गई और एक झटके में एक ही गांव के 5 बच्चों ने दुनिया छोड़ दी. इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई और ये सभी एक ही गांव के थे. ये सभी बहराइच स्थित भरथापुर गांव के निवासी थे. भरथापुर नेपाल सीमा से भारत का पहला गांव है. नाव में सवार सभी लोग रोजमर्रा के समान की खरीदारी करके अपने घर-गांव लौट रहे थे. कुल 22 लोग इसमें सवार थे. चालक ने रास्ते में 6 लोगों को उनके अपने गांव उतार दिया था. बचे 16 लोगों को नाव लेकर आ रही थी. तभी ये नाव सूखे पेड़ से टकरा गई. इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह से 7 लोगों को बचा लिया. मगर 9 लोगों को नहीं बचा पाए, जिसमें 5 बच्चे भी शामिल थे.









