पीयूष, राजेंद्र, मोहनी, अंजू, विम्मी... एक ही घर के इन 6 की मौत! मुजफ्फरनगर में एक्सिडेंट के बाद भयानक नजारा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कार ट्र्क से अनियंत्रित कार हो होकर टकरा गई. इस दौरान कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कार ट्र्क से अनियंत्रित होकर टकरा गई. इस दौरान कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हरियाणा का एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था.
अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था परिवार
बता दें यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा का एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था. इस दौरान अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी. यह टकराव इतना तेज था कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करते हुए सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
इस घटना में 3 महिला मोहानी,अंजू और विम्मी सहित 3 पुरुष पीयूष ,राजेन्द्र शिवा की मौत गई है. वहीं हार्दिक नाम का युवक घायल बताया जा रहा है. इस हादसे के दौरान की पूरी घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार पीछे से ट्रक में जा घुसी.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को तुरंत घटना को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार एक ही परिवार के थे. सभी करनाल के फरीदपुर गांव से हरिद्वार अपने किसी परिजन की अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे.
सीओ ने दिया ये अपडेट
सीओ फुगाना मुजफ्फरनगर, रुपाली राव ने बताया कि 'थाना तितावी क्षेत्र के अंतर्गत शामली हाईवे पर स्थित जगदेव होटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हरियाणा से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रही एक अर्टिगा गाड़ी एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस दुर्घटना में अर्टिगा में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मृत्यु हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. सभी मृतकों को सम्मान पीएम हेतु भेज दिया गया है और ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित कर दी गई हैं और गिरफ्तारी कर अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी.