CM योगी ने अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का किया उद्घाटन, साथ ही शहरवासियों से की ये अपील

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुर साम्राज्ञी ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर अयोध्या में उनके नाम पर विकसित चौक का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर स्थित लता मंगेशकर चौराहे को 7.9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस चौराहे पर 14 टन वजन की 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा स्थापित की गई है.

गौरतलब है कि पिछली फरवरी में लता मंगेशकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर किए जाने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा

“श्रीराम की नगरी को आज लता मंगेशकर चौक नाम से एक भव्य स्मारक प्राप्त हो रहा है. इसके लिए मैं श्रीराम को मानने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं. लता दीदी ने अपना पूरा जीवन राम की भक्ति में समर्पित किया, इसलिए उनके नाम पर पहला स्मारक यहीं बनना चाहिए था जो प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी की प्रेरणा से बना है.”

योगी आदित्यनाथ

उन्होंने आगे कहा, “अयोध्या दुनिया का सबसे वैभवशाली नगर बनेगा. अयोध्या के चौक-चौराहे यहां के पूज्य संतों के नाम पर बनेंगे. आज हम सब इस बात पर गर्व की अनुभूति करते हैं कि श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है. यहां लता दीदी की मूर्ति नहीं, पर जिस वीणा की उन्होंने जीवन भर साधना की वो लगाई गई है. डबल इंजन की सरकार अयोध्या के चौक-चौराहे को सुंदर बनाने के लिए काम करेगी, पर अयोध्या के लोगों को भी इसके लिए काम करना होगा.”

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया था, आज ये दुनिया भर में भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है. प्लास्टिक मुक्त और प्लास्टिक फ़्री अयोध्या बनाने के लिए तैयार हैं? इस बार हर घर में दीपोत्सव होना चाहिए.”

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लता मंगेशकर चौक के निर्माण की निगरानी कर रहे थे और तेजी के साथ लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया गया है. अयोध्या में नयाघाट चौराहा अब लता मंगेशकर चौक के रूप में जाना जाएगा.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

योगी कैबिनेट की बैठक में 20 अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर, राज्य योजना आयोग का होगा पुनर्गठन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT