लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 22 से 31 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती का पूरा शेड्यूल देखिए... सेना ने रनिंग का समय बढ़ाया, जानिए फुल डिटेल्स

निष्ठा ब्रत

मेरठ में 22 अगस्त से 8 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 17,000 युवा भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया जनपदवार होगी और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Agniveer Recruitment Rally: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड, मेरठ में 22 अगस्त 2025 से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है जो 8 सितंबर तक चलेगी. इस रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 17,000 अभ्यर्थी भाग लेंगे. मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट टीम ने भर्ती की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

प्रतिदिन दौड़ेंगे 1000 से अधिक युवा

भारतीय सेना की ओर से जारी जानकारी के अनुसार हर दिन करीब 1,000 से 1,200 अभ्यर्थी दौड़ में हिस्सा लेंगे. बता दें कि हर चरण में 100-100 युवाओं को ट्रैक पर उतारा जाएगा. इसके अलावा कुल 63,000 आवेदकों में से 17,000 अभ्यर्थी दस्तावेज जांच में सफल हुए हैं  जिन्हें दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए बुलाया गया है.

बढ़ाया गया दौड़ का समय

इस बार अग्निवीर बनने की दौड़ में युवाओं को थोड़ी राहत भी दी गई है. पहले जहां 1600 मीटर की दौड़ साढ़े पांच मिनट में पूरी करनी होती थी वहीं अब इस दूरी के लिए 6 मिनट 15 सेकंड का समय मिलेगा. समय सीमा में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल जांच की जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

बारिश के कारण नुमाइश ग्राउंड बना दौड़ का स्थल

पिछले ३ सालों में बारिश के चलते स्टेडियम में कीचड़ हो चुका था इससलिए इस बार दौड़ चौधरी चरण सिंह स्टेडियम के बजाय नुमाइश ग्राउंड में कराई जाएगी. यहां पक्का ट्रैक तैयार किया गया है जिससे अभ्यर्थियों को दौड़ में किसी प्रकार की कठिनाई न हो.

बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी पाबंदी

आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की टीमें भर्ती स्थल पर सक्रिय रहेंगी. नशे में पाए जाने वाले और फर्जी दस्तावेज लाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेवले ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी दलाल या बिचौलिए के झांसे में न आएं और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखें. इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया के दौरान बाहरी लोगों की स्टेडियम और भर्ती स्थल में एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना की टीमें मिलकर काम करेंगी. भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. 

जनपदवार कार्यक्रम जारी

अग्निवीर भर्ती रैली की प्रक्रिया को जनपदवार रूप में आयोजित किया गया है जिससे प्रत्येक जिले के अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर शामिल होने का मौका मिलेगा. रैली की शुरुआत 22 अगस्त को गौतमबुद्धनगर और शामली जनपद के युवाओं की दौड़ के साथ होगी. इसके बाद 25 अगस्त को सहारनपुर और बुलंदशहर (खुर्जा तहसील) के अभ्यर्थी मैदान में उतरेंगे. 

26 अगस्त को बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर और अनूपशहर तहसील के युवाओं की बारी होगी, जबकि 27 अगस्त को स्याना और बुलंदशहर तहसील के प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा लेंगे. 

30 अगस्त को मुरादाबाद और गाजियाबाद के युवाओं की दौड़ आयोजित की जाएगी. इसके तुरंत बाद 31 अगस्त को हापुड़ और मेरठ (विशेष रूप से सरधना तहसील) के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया होगी.

यह भी पढ़ें: DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 692 पदों पर होने जा रही भर्ती, 151100 रुपय तक मिल सकती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

    follow whatsapp