Indian Navy Recruitment 2025: इंडियन नेवी में 260 शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर पदों पर भर्ती शुरू, 1 सितंबर तक करें आवेदन
भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) ऑफिसर के 260 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के लिए की जा रही है.
ADVERTISEMENT

Indian Navy SSC Recruitment 2025: अगर आप भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. आपको बता दें कि इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 260 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती विभिन्न शाखाओं के लिए की जा रही है जिनमें एग्जीक्यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन शाखाएं शामिल हैं. बता दें कि सभी पद शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत होंगे जिसका मतलब है कि इन पदों पर नियुक्ति सीमित अवधि के लिए होगी, जिसे आवश्यकता होने पर बढ़ाया भी जा सकता है.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए. अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से BE/B.Tech या ME/M.Tech की डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ ही, संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है. इसके अलावा, कुछ विशेष पदों के लिए अन्य पात्रताएं भी निर्धारित की गई हैं, जिनका विवरण विस्तृत रूप से आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.
यह भी पढ़ें...
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
उम्मीदवारों का सिलेक्शन शैक्षणिक योग्यता और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू और फिर मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा.
क्या है ऐज लिमिट?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऐज से जुड़ी कुछ शर्तें तय की गई हैं. आवेदन के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से 1 जनवरी 2007 के बीच हुआ होना चाहिए. ऐज की गणना आवेदन की लास्ट डेट के आधार पर की जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें.
पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़े: यूनियन बैंक में वेल्थ मैनेजर के पदों पर निकली 250 वैकेंसी, 64820 रुपय मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन