उत्तर प्रदेश रोडवेज में कंडक्टर के लिए इन जिलों में 96 पदों पर निकली भर्ती...11 सितंबर है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन
उत्तर प्रदेश रोडवेज में संविदा कंडक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और मिर्जापुर में कुल 96 पदों पर भर्ती होनी है. बिना परीक्षा के यह भर्ती सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 11 सितंबर 2025 तक की जा सकती है.
ADVERTISEMENT

UP Roadways Conductor Recruitment: नौकरी की तलाश में जुटे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में कंडक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. विभाग की ओर से प्राइवेट एजेंसी एस.एस. एंटरप्राइजेज के माध्यम से चार जिलों में कंडक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती संविदा (आउटसोर्सिंग) के आधार पर की जा रही है, जिसमें चयन प्रक्रिया बिना किसी लिखित परीक्षा के पूरी की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से 11 सितंबर 2025 यानी आज तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.









