हापुड़ में सपा के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो-ऑडियो वायरल!... 'समाजवादी पार्टी परिवार' में किसने फैलाई ये गंदगी
Hapur News: हापुड़ में समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय वॉट्सऐप ग्रुप 'समाजवादी पार्टी परिवार' में अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप वायरल होने से हड़कंप मच गया है. पूर्व जिलाध्यक्ष ने इसे हैकिंग का मामला बताया है.
ADVERTISEMENT

Hapur News: हापुड़ में समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय वॉट्सऐप ग्रुप 'समाजवादी पार्टी परिवार' में बुधवार देर रात अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक ऑडियो क्लिप वायरल हो गए. इस घटना से जिलास्तरीय पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. वॉट्सऐप ग्रुप के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गए.
किसने बताया था ये ग्रुप
जानकारी के अनुसार, हापुड़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल ने 'समाजवादी पार्टी परिवार' नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया हुआ है. इसमें जिला, नगर और ब्लॉक स्तर के कई सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं. ग्रुप में शामिल किसी सदस्य के नंबर से ये आपत्तिजनक अश्लील क्लिपिंग्स शेयर की गईं. इसके बाद कई सदस्यों ने तुरंत एडमिन को टैग कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. महिला सपा कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन की मर्यादा और सपा की छवि को धूमिल करने वाला काम बताया है.
तेजपाल प्रमुख ने क्या कहा?
हापुड़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की लिखित शिकायत साइबर थाने में दे दी गई है. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला हैकिंग से जुड़ा लग रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला संगठन ने तत्काल ग्रुप एडमिन से रिपोर्ट तलब की.
यह भी पढ़ें...
दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: आनंद गुर्जर
समाजवादी पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने इस घटना को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि 'इस ग्रुप से पार्टी का कोई संबंध नहीं है और सपा के नाम से बने ग्रुप में अश्लील क्लिपिंग्स को वायरल करके सपा की छवि को धूमिल करने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. वॉट्स ऐप ग्रुप एडमिन और सपा नेता तेजपाल प्रमुख से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. संदिग्ध नंबर की जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है और संबंधित नंबर को ग्रुप से हटा दिया गया है.'

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर का हिंदू युवक निवास सिंह मजार बनाकर करने लगा पूजा, इसमें मचा दी गई तोड़फोड़, माजरा क्या है?











