पाकिस्तान में IAF के मिसाइल हमले के बाद मौलाना तौकीर रजा ने दिया विस्फोटक बयान
Mualana Tauqeer Raza on Air Strike: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। मौलाना तौकीर रजा ने सेना की कार्रवाई की सराहना की और पाकिस्तान को चेतावनी दी।
ADVERTISEMENT

Mualana Tauqeer Raza on Air Strike: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयरस्ट्राइक की, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया. उत्तर प्रदेश के बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना और केंद्र सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने इस ऑपरेशन पर गहरी खुशी जाहिर करते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई और उसे अपनी सीमाओं में रहने की सख्त हिदायत दी.
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब पाकिस्तान को भारत का हिस्सा बना लिया जाए. उन्होंने आगे कहा, "आतंकवाद ने जो घाव दिए हैं, उनका कोई इलाज नहीं. हालांकि, अभी इस समस्या का पूर्ण समाधान बाकी है. आतंकी हमले बार-बार हो रहे हैं, और जब हमले पहचान पत्र देखकर किए जाते हैं, तब हद पार हो जाती है. ये हमारे देश में अराजकता फैलाने और इसे कमजोर करने की साजिश है, लेकिन ये कभी सफल नहीं होंगे."
तौकीर रजा ने की यी मांग
रजा ने भारत सरकार से मांग की कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान में तो आतंकवादियों को भी राष्ट्रीय सम्मान मिलता है. उन्होंने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि उसने "खून का बदला खून" से लिया और शानदार काम किया.
यह भी पढ़ें...
मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकियों को भेजकर भारत के धैर्य की परीक्षा लेता रहा. उन्होंने शरीयत का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, लेकिन जब आतंकी हमले हों, तो करारा जवाब देना उचित है. उन्होंने कहा कि पहले 26 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के जवाब में सेना ने उनकी हेकड़ी निकाल दी. अब पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी नहीं दे रहा, बल्कि धर्म के नाम पर मुस्लिम युवाओं को भटका रहा है. रजा ने सेना की इस कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया और सरकार से शहीदों के सम्मान की मांग दोहराई.