कोरोना का नया अलर्ट आया, यूपी में भी जारी हुए नए निर्देश, सीएम योगी लेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में कोरोना को लेकर टीम-9 के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बुधवार को प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ उपमुख्यमंत्री की तरफ से स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं.
निर्देशों में कोरोना (Corona) की जांच और उसके उपचार शुरू करने की व्यवस्था को लेकर भी कहा गया है. इसी के साथ यूपी के सभी एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना (Covid-19) जिन देशों में तेजी के साथ फैल रहा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करवाई जाए. इसी के साथ पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, जिससे कि कोरोना वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की तरफ से प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों में कहा गया है कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए और उनकी कोरोना जांच करवाई जाए. इसी के साथ यात्रा से लौटे यात्रियों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दी गई है.
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों की यत्रा से लौटे लोगों की सूची बनाई जाए. इसी के साथ 12 से 14 दिन तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर फौरन उनका उपचार शुरू कर दिया जाए.
गौरतलब है कि चीन में कोविड-19 महामारी की एक नयी लहर आई है, जो बहुत तेज रफ्तार से बढ़ रही है. इसे चीन में आई अब तक की सबसे बड़ी लहर बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
COVID-19 को लेकर सतर्क हुई सरकार! UP में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे रैन बसेरे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT