संसद के नए भवन में BJP सांसद वरुण गांधी ने मां मेनका संग ली सेल्फी, देखिए प्यारी तस्वीरें
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं…
ADVERTISEMENT
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है.
वहीं, यूपी के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी सांसद मां मेनका गांधी से सेल्फी ली.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“हमारे नए संसदीय परिसर के उद्घाटन के इस ऐतिहासिक अवसर पर मैंने वर्तमान लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य से एक साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया.”
On this historic occasion of the inauguration of our new Parliamentary complex, I cheekily requested the most senior member of the current Lok Sabha for a couple of selfies together… @Manekagandhibjp pic.twitter.com/IdrIMG0p8h
— Varun Gandhi (@varungandhi80) May 28, 2023
बता दें कि वरुण गांधी की मां मेनका गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने क्या कहा?
वहीं, संसद के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को आदर और उम्मीद के भाव से देख रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आगे बढ़ता है तो विश्व आगे बढ़ता है.
ADVERTISEMENT
मोदी ने कहा,
‘‘यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. यह विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है. हमारे लोकतंत्र का मंदिर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन योजना को यथार्थ से, नीति को निर्माण से और इच्छाशक्ति को क्रियाशक्ति से और संकल्प को सिद्धि से जोड़ने वाली अहम कड़ी साबित होगा. यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का नया माध्यम बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की विकास यात्रा के कुछ पल अमर हो जाते हैं और आज भी ऐसा ही एक दिन है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT