क्या AIMIM मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव लड़ेगी? प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये बड़ा ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP By-election: उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पत्र जारी कर एक बड़ा ऐलान किया है. शौकत अली के अनुसार, AIMIM तीनों ही जगह अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, इसका मतलब साफ है कि पार्टी यहां उपचुनाव नहीं लड़ेगी. शौकत अली ने कहा है की उनकी पार्टी गामी नगर निकाय चुनाव-2022 में दमखम के साथ उतरेगी.

पत्र जारी कर AIMIM के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,

“सभी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाचार पत्रों (इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया) को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा एवं रामपुर और खतौली विधानसभाओं में होने वाले उपचुनावों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतार रही है. मीडिया द्वारा मैनपुरी लोकसभा के संबंध में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर जो भी बयान जारी किए जा रहे हैं, वह पूर्ण रूप से निराधार हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय- 2022 के चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरेगी, जिसके लिए वह तैयार है.”

शौकत अली

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि दिग्गज समाजवादी नेता और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी. वहीं, रामपुर में सपा नेता आजम खान और खतौली में बीजेपी नेता विक्रम सैनी की विधायकी जाने के बाद दोनों जगह सीट खाली हो गई है. इसी के चलते अब इन तीनों जगह उपचुनाव होंगे. बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा जबकि इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

ADVERTISEMENT

संभल: भड़काऊ बयान देने के मामले में अब AIMIM यूपी चीफ शौकत अली को कोर्ट से लगा ये झटका

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT