बरेली: दो मंजिला होटल पर बुल्डोजर चलने के बाद AIMIM नेता ने कहा- मुस्लिम होने की मिली सजा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में योगी सरकार का बुल्डोजर लगातार कार्रवाई पर कार्रवाई करता जा रहा है. इसी क्रम में बरेली जिले से एक मामला सामने आया है.

बता दें कि बरेली के AIMIM नेता तौफीक प्रधान ने बाईपास स्थित 700 वर्ग मीटर जमीन पर दो मंजिला आलीशान होटल का निर्माण कराया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मगर आरोप है कि तौफीक ने बरेली विकास प्राधिकरण से इसकी अनुमति नहीं ली थी.

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से होटल का निर्माण किया गया था. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए होटल को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

अफसरों का कहना है कि प्राधिकरण ने प्रधान को कई बार कानूनी नोटिस भेजकर अवैध निर्माण को खुद गिराने के लिए भी कहा था. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

विभाग की ओर से हो रही इस कार्रवाई पर तौफीक प्रधान ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें मुसलमान होने की सजा मिली है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले भी सपा नेता शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर भी इस तरह की विभागीय कार्रवाई हो चुकी है.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT