घोसी उपचुनाव में हार के बाद BJP दारा सिंह चौहान को बनाएगी MLC? क्या राजभर अब मंत्री बनेंगे
Ghosi Byelection: राजनीति में ऊंट कब किस करवट बैठेगा कहा नहीं जा सकता. ठीक एक सप्ताह पहले अपने से बेगाने हुए दारा सिंह चौहान (Dara…
ADVERTISEMENT

Ghosi Byelection: राजनीति में ऊंट कब किस करवट बैठेगा कहा नहीं जा सकता. ठीक एक सप्ताह पहले अपने से बेगाने हुए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की ‘घर वापसी’ पर दांव लगाने वाली बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व घोसी में जिस जीत की उम्मीद संजोए था, वो उम्मीद टूट गई. बीजेपी का दारा को चुनाव लड़ाने का दांव फेल हो गया. पार्टी की राज्य यूनिट की सहमति न होने के बावजूद दिल्ली से जो बड़ा फ़ैसला लिया गया था वो सही नहीं बैठा. दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव न सिर्फ हारे बल्कि उस क्षेत्र में पार्टी के आगे के कई समीकरण भी बिगड़ गए.









