300 जवानों को लेकर यूपी के बरेली में घुसकर छापा मारने वाले उत्तराखंड के IPS मणिकांत मिश्रा कौन हैं?

यूपी तक

उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने जब से बरेली में में छापेमारी की है, तभी से वह चर्चाओं में हैं. जिस तरह से 70 गाड़ियों में 300 पुलिसकर्मियों के साथ आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने बरेली में छापेमारी की है और मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा है, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 

ADVERTISEMENT

IPS Manikant Mishra
IPS Manikant Mishra
social share
google news

उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने जब से बरेली में में छापेमारी की है, तभी से वह चर्चाओं में हैं. जिस तरह से 70 गाड़ियों में 300 पुलिसकर्मियों के साथ आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने बरेली में छापेमारी की है और मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा है, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 


उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा कौन हैं?

मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस मणिकांत मिश्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. बता दें कि आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा साल 2005 बेच में पुलिस सेवा में आए और साल 2015 में प्रमोशन होकर ये आईपीएस बन गए. 


बता दें कि आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा की पत्नी श्वेता चौबे भी आईपीएस अधिकारी हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी सुर्खियों में रही हैं. दरअसल दोनों की पहली मुलाकात साल 2005 में ATI ऑफिसर ट्रेनिक के दौरान हुई थी. तभी दोनों के बीच प्यार हो गया था. फिर साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें...


बरेली में की थी बड़े स्तर पर छापेमारी

बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 70 गाड़ियों और 300 पुलिसकर्मियों के साथ यूपी के बरेली जिले में छापेमारी की थी. यह कार्रवाई फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव में की गई, जहां मादक पदार्थ तस्करी के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. इस दौरान 16 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद 1 को जेल भेज दिया गया. हैरानी की बात ये भी है कि इस छापेमारी की बरेली पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. ये छापेमारी आईपीएस मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में की गई थी.

    follow whatsapp