मामी ने रात में पति की हत्या के बाद लाश के सामने ही भांजे के साथ बनाए शारीरिक संबंध!
UP Crime News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या. 7 साल के बेटे की गवाही और इंस्टाग्राम रील के शौक ने खोला राज. पढ़ें पूरी सनसनीखेज खबर.
ADVERTISEMENT

Shahjahanpur Crime: शाहजहांपुर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी (जो उसका भांजा था) के साथ मिलकर न केवल अपने पति की बेरहमी से हत्या की बल्कि वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक ऐसी कहानी बुनी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. हालांकि 7 साल के मासूम की एक गवाही ने मां की साजिश सफल नहीं होने दी.
पूजा ने जो किया उसे जान आपको भी आ जाएगी शर्म!
28 जनवरी की रात यह खौफनाक साजिश रची गई. आरोपी आदेश (प्रेमी) अपने दोस्त रामचंद्र के साथ हरदोई से शाहजहांपुर के भटपुरा चटू गांव पहुंचा. वहां आदेश ने रामचंद्र को बाहर खड़ा किया और खुद घर के अंदर दाखिल हो गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि उस रात पत्नी पूजा ने पहले अपने पति बलराम के साथ संबंध बनाए और उसी दौरान बड़ी बेरहमी से उसका गला काट दिया. हैरत की बात यह है कि पति की हत्या करने के बाद पूजा ने अपने प्रेमी के साथ भी संबंध बनाए और फिर उसे वहां से भगा दिया.
मासूम की गवाही से खुला राज
29 जनवरी की सुबह जब बलराम के छोटे भाई राजू ने उसे काम पर ले जाने के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. अंदर जाकर देखा तो बलराम लहूलुहान पड़ा था और पत्नी पूजा पास ही लेटी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने पूजा ने रोने का नाटक किया और हत्या का सारा आरोप अपने प्रेमी और उसके साथियों पर मढ़ दिया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस को शक तब हुआ जब पूजा के 7 साल के बेटे ने बताया कि, "जब पापा चिल्ला रहे थे, तो मां ने कहा कि उन्हें सुई लगाई जा रही है." इस एक सुराग ने पुलिस की जांच का रुख मोड़ दिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पूजा ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
इंस्टाग्राम रील और स्टेटस वाली क्या है कहानी?
जांच में यह बात सामने आई कि पूजा निरक्षर थी. लेकिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल वह अपने भांजे को रिझाने के लिए करती थी. वह अपने पति से ही स्टेटस पर गम भरे गाने और इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करवाती थी ताकि उसका प्रेमी उन्हें देख सके. हत्या के बाद उसने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था ताकि कोई सबूत न मिले. पूजा और बलराम की शादी को 10 साल हो चुके थे. लेकिन एक साल पहले भांजे से हुए प्यार में वह इतनी पागल हो गई थी कि उसने अपने पति को ही रास्ते से हटा दिया. 30 जनवरी की शाम को पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी पूजा, उसके प्रेमी आदेश और सहयोगी रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी ने अपने बयान में ये कहा
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, "29 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था उसके भाई की हत्या उसकी भाभी ने और उसके भाई के भांजे ने कर दी. इस संबंध में घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं. एसपी आरए और सीओ के निर्देशन में इंस्पेक्टर पुवायां द्वारा खुलासा करते हुए मृतक के भांजे और अन्य सहयोगी के साथ पत्नी को गिरफ्तार किया है. आला कत्ल हसिया भी बरामद किया गया है. पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के बीच अवैध संबंध था जिसका पति विरोध करता था. इसी विरोध में उन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.पूछताछ में यह भी पता लगा है भांजा और उसके सहयोगी उनके द्वारा मृतक के पैर पकड़े गए थे. पत्नी द्वारा उसका गला रेता गया था."










