लेटेस्ट न्यूज़

बागपत में हुई हैवानियत की हद पार, बाल पकड़कर महिला को बेरहमी से पीटा, ट्रैक्टर के नीचे गिरने के बाद भी नहीं रुका आरोपी

मनुदेव उपाध्याय

बागपत के गौरीपुर गांव में एक युवक ने महिला को बाल पकड़कर सड़क पर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बागपत की सड़कों पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गौरीपुर गांव का यह वीडियो दिखाता है कि एक युवक ने महिला को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा. इतनी हिंसक पिटाई के बाद महिला ट्रैक्टर के नीचे गिर गई, लेकिन आरोपी का हाथ नहीं रुका.

कैमरे में कैद हुई हैवानियत

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक महिला के बाल पकड़कर उसे लगातार मार रहा है. महिला बचने की कोशिश करती है, लेकिन युवक बार-बार उसे झुका कर कमर और शरीर पर वार करता रहता है. इस बीच एक व्यक्ति महिला को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन हैवानियत का नशा चढ़े युवक का हाथ नहीं रुका.

महिला ट्रैक्टर के नीचे गिरने के बावजूद आरोपी हमला जारी रखता है. आसपास मौजूद लोग जब यह दृश्य देखते हैं, तो महिला को बचाने दौड़ पड़ते हैं. भीड़ आरोपी को रोकने की कोशिश करती है और कुछ लोग उसकी पिटाई कर उसे कंट्रोल करते हैं. इसके बाद जाकर महिला की जान बच पाती है. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक कमेटी के 80 हजार रुपये को लेकर हुआ था.

यह भी पढ़ें...

लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की

घटना के दौरान किसी ने पूरी पिटाई को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने टैग कर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. बागपत पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने X अकाउंट पर कहा कि “घटना संबंधित वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस द्वारा तथ्यात्मक जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें: बेकरी की दुकान पर दबंगों ने किया लाठी-डंडों से हमला, दुकानदार और महिलाओं से मारपीट का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    follow whatsapp