बागपत में हुई हैवानियत की हद पार, बाल पकड़कर महिला को बेरहमी से पीटा, ट्रैक्टर के नीचे गिरने के बाद भी नहीं रुका आरोपी
बागपत के गौरीपुर गांव में एक युवक ने महिला को बाल पकड़कर सड़क पर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत की सड़कों पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गौरीपुर गांव का यह वीडियो दिखाता है कि एक युवक ने महिला को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा. इतनी हिंसक पिटाई के बाद महिला ट्रैक्टर के नीचे गिर गई, लेकिन आरोपी का हाथ नहीं रुका.









