अमरोहा: बसपा MP दानिश अली नहीं देते अपने क्षेत्र में दिखाई? नाराजगी जताते हुए ये बोले लोग
Amroha News: यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से जनता ने बसपा सांसद दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी…
ADVERTISEMENT
Amroha News: यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से जनता ने बसपा सांसद दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी बनाया था. मगर अब वही जनता सांसद जी के क्षेत्र में न दिखाई देने को लेकर नाराज है. कई लोगों की तरफ से दावा किया गया है कि लोगों ने क्षेत्र में पोस्टर लगाए हैं कि सांसद लाओ और इनाम पाओ. फिलहाल अमरोहा लोकसभा के मतदाता मौजूदा सांसद कुंवर दानिश अली से नाराज नजर आ रहे. जनता का कहना है कि अमरोहा लोकसभा में न तो सांसद ने कोई काम कराया है और ना लोकसभा इलाके का कोई मुद्दा लोकसभा में उठाया है.
लोगों का कहना है कि सांसद लोकसभा में जो मुद्दे उठाते हैं उससे अमरोहा लोकसभा के लोगों का क्या लाभ होगा. अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में उससे क्या बदलाव आएगा. ऐसे में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के लोग सांसद से खासा नाराज नजर आ रहे हैं.
5 विधानसभाओं और करीब 16 लाख वोटर है अमरोहा लोकसभा में
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि अमरोहा लोकसभा में लगभग 16 लाख वोटर हैं और पांच विधानसभाओं को मिलाकर अमरोहा लोकसभा सीट बनती है, जिसमें लगभग साढ़े 8 लाख पुरुष वोटर हैं तो लगभग 7 लाख 30 हजार महिला वोटर हैं.
यहां करीब 50 प्रतिशत मुस्लिम और दलित वोटर हैं. इसी के साथ जाट वोटर को भी इस लोकसभा सीट का निर्णायक वोटर माना जाता है. राजनीतिक दल भी मुस्लिम-दलित फैक्टर के तहत टिकट देकर जीत की उम्मीद लगाती हैं. दानिश अली ने भी लोकसभा चुनाव 2019 में बाजी मार ली थी और वह अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बन गए थे.
सांसद से नाराजगी जाहिर करते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा, “ जब चुनाव हुआ था तो लोगों को बड़ी उम्मीद थी सांसद से. मगर वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. विकास की बात तो दूर रही उन्हें तो कभी क्षेत्र में आते हुए भी नहीं देखा गया. गंगा शरण ने सांसद पर तंज मारते हुए कहा कि सांसद ने ऐसा काम किया है जो किसी ने नहीं किया. उन्होंने कभी सूरत तक नहीं दिखाई. उन्होंने बस एक ही काम किया बसपा से टिकट ले आए और जीत गए.
ADVERTISEMENT
दीपक चौधरी का कहना है कि हमारा लोकसभा क्षेत्र 5 साल पीछे हो गया. दानिश अली जी को जनता ने चुना था. मगर वह किसी भी चीज पर खरे नहीं उतरे. उदित का कहना है कि सांसद यहां कभी नहीं आते. विकास के कार्य तो तब होते जब वह हमारे बीच में होते. स्थानीय नेता को ही क्षेत्र का सांसद होना चाहिए.
सलीम सिद्दीकी ने कहा कि, “ऐसा मैंने सुना है कि उनका पोस्टर लग गया था कि सांसद को दिखाओं और इनाम पाओ. क्षेत्र के कई इलाकों में तो उन्होंने कभी झांका ही नहीं. बड़ी उम्मीदों के साथ हम लोगों ने उन्हें वोट दिया था. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सांसद जी के नाम पर इस इलाके में एक भी पत्थर लगा हो तो कोई दिखा दे.”
ADVERTISEMENT
अमरोहा: नेशनल हाईवे पर फिर स्टंटबाजी, लग्जरी कारों से युवकों ने स्टंट कर बनाया वीडियो
ADVERTISEMENT