अमरोहा: बसपा MP दानिश अली नहीं देते अपने क्षेत्र में दिखाई? नाराजगी जताते हुए ये बोले लोग
Amroha News: यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से जनता ने बसपा सांसद दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी…
ADVERTISEMENT

Amroha News: यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से जनता ने बसपा सांसद दानिश अली (Kunwar Danish Ali) को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी बनाया था. मगर अब वही जनता सांसद जी के क्षेत्र में न दिखाई देने को लेकर नाराज है. कई लोगों की तरफ से दावा किया गया है कि लोगों ने क्षेत्र में पोस्टर लगाए हैं कि सांसद लाओ और इनाम पाओ. फिलहाल अमरोहा लोकसभा के मतदाता मौजूदा सांसद कुंवर दानिश अली से नाराज नजर आ रहे. जनता का कहना है कि अमरोहा लोकसभा में न तो सांसद ने कोई काम कराया है और ना लोकसभा इलाके का कोई मुद्दा लोकसभा में उठाया है.









