अमरोहा: खाकी पहन रौब दिखाकर ठगी करता था फर्जी दरोगा, युवती की शिकायत पर ऐसे खुली पोल
यूपी के अमरोहा में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ केस दर्ज…
ADVERTISEMENT

यूपी के अमरोहा में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के द्वारा की जाएगी . बता दें कि आरोपी लोगों को खाकी का रौब दिखाकर लोगों से ठगी करता था. उसने बैंक से ऋण दिलाने का झांसा देकर महिला से 55 हजार रुपये ठग लिए थे.
अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में बछरायूं थाना इलाके की रहने वाली महिला नसरीन जहां ने शिकायत की गई थी. उसने आरोप लगाया था कि कासिम नाम का एक व्यक्ति लोगों को फर्जी दरोगा बन कर लूटता है और उनके साथ ठगी की गई है.
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ भी लोन दिलाने के नाम पर ठगी की. इस मामले में महिला की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं अब पुलिस ने फर्जी दरोगा को अमरोहा के आजाद मार्ग से गिरफ्तार किया गया. उस समय भी आरोपी युवक कासिम ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जिसके बाद उसको बावर्दी गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें...
वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी अमरोहा सर्किल विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना बदायूं क्षेत्र की रहने वाली नसरीन जहां की तहरीर के आधार पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया. जांच करने पर पता चला कि कासिम पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता है और खुद को दरोगा बताकर शहर के लोगों को रौब दिखाता है. शनिवार को कासिम वर्दी पहनकर आजाद रोड पर घूम रहा था. तभी नगर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया है.
UP: मदरसों में नहीं पढ़ेंगे हिन्दू और अन्य गैर मुस्लिम छात्र? जानिए क्या है आगे का प्लान