यूपी BJP के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
UP News: महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पार्टी ने सबकी सहमति से यूपी का नया अध्यक्ष चुना है. अब इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. महाराजगंज से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पार्टी ने सबकी सहमति से यूपी का नया अध्यक्ष चुना है. उनके चुनाव के तुरंत बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंकज चौधरी का अभिनंदन किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और सरकार के काम को नई गति मिलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पंकज चौधरी के चुनाव के बाद आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
पीएम मोदी के विजन के अनुरूप मिलेगी नई गति: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि मैं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई देता हूं. आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अनुभवी संगठनात्मक कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में पीएम मोदी के विजन के मुताबिक ही राज्य में पार्टी और सरकार को एक नई गति मिलेगी. सीएम योगी ने इस चुनाव प्रक्रिया की सफलतापूर्वक कराने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का आभार भी जताया.
सीएम योगी ने 2027 चुनाव के लिए किया ये आह्वान
सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर काम करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया, ताकि पार्टी हर मोर्चे पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखे. सीएम योगी ने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठनात्मक शक्ति का विस्तार करना अनिवार्य है. उन्होंने इस समय चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसका पूरा उपयोग करने के लिए कहा. सीएम ने मतदाता सूची में आई बड़ी विसंगतियों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 की मतदाता सूची में 15.44 करोड़ मतदाता थे, लेकिन SIR के बाद यह संख्या घटकर लगभग 12 करोड़ रह गई है. उन्होंने दावा किया कि गायब हुए मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का था. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रहे.
यह भी पढ़ें...
25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दीको लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को पूरे राज्य में धूमधाम से मनाने का भी आह्वान किया. उन्होंने निर्देश दिया कि वाजपेयी की जन्म शताब्दी को राज्य भर में बड़े और सार्थक आयोजनों के रूप में मनाया जाए.











