गाजियाबाद: बैंक से चल रहा था विवाद! ATM उखड़वाकर नाले में फिंकवा दिया, फिर ये हुआ

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मकान मालिक ने अपनी दुकान में लगी एटीएम (ATM) मशीन को निकाल कर बाहर बह रहे नाले में फिकवा दिया. एटीएम मशीन पूरी तरह से नाले में डूब गई. वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. यह घटना बीते शनिवार की है.

ये है मामला

दरअसल यह पूरा मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके से सामने आया है. यहां एक मकान मालिक ने अपनी दुकान में लगी एटीएम मशीन निकाल कर बाहर बह रहे नाले में फिकवा दी. एटीएम मशीन पूरी तरह से नाले में डूब गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले में जगदीश नामक व्यक्ति ने कहा कि, बैंक और उसके बीच विवाद चल रहा है. यह विवाद किराए को लेकर है. मकान के बाहर वाली दुकान में पीएनबी बैंक का एटीएम 2012 से लगा हुआ है. जिसका रेंट और बिजली बिल बकाया चल रहा था. आज इस दुकान में लगा पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ कर नाले में फेंक दिया.

इस पूरे मामले पर साहिबाबाद पुलिस ने बताया, “पुलिस ने मामले की जानकारी पीएनबी बैंक के स्टाफ को दे दी है. हालांकि पीएनबी बैंक द्वारा कोई शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है. अगर पुलिस को कोई शिकायत इस मामले में मिलती है तो पुलिस उसके अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.”

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद में खूनी खेल, पड़ोसन के साथ भागा बेटा तो पिता को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT