लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में फर्जी IAS बनकर लग्जरी कार में पुलिस को रौब दिखा रहा था सौरभ त्रिपाठी, पकड़ा गया तो ये सब पता चला

संतोष शर्मा

लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक फर्जी IAS ऑफिसर बनकर घुम रहे शख्स को गिरफ्तार किया है.  

ADVERTISEMENT

Fake IAS Arrested
Fake IAS Arrested
social share
google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक फर्जी IAS ऑफिसर बनकर घूम रहे शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है जो सोशल मीडिया पर भी खुद को आईएएस बताता था.

कैसे हुआ गिरफ्तार?

वजीरगंज पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी सौरभ त्रिपाठी को एक गाड़ी में रोका गया. पुलिस को देखते ही वह रौब दिखाने लगा और कहने लगा कि वह एक आईएएस अधिकारी है. पुलिस को शक हुआ और जब जांच की गई तो उसका सच सामने आ गया. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

क्या-क्या मिला?

पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ त्रिपाठी के पास से कई लक्जरी गाड़ियां, फर्जी सरकारी दस्तावेज और नीली बत्ती मिली है. वह @Saurabh_IAAS नाम से सोशल मीडिया अकाउंट भी चलाता था और कई बड़े सरकारी कार्यक्रमों में भी फर्जी अधिकारी बनकर पहुंच चुका था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट को तुरंत डिलीट करवा दिया है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने किन-किन लोगों को ठगा है और इस फर्ज़ीवाड़े के पीछे उसका क्या मकसद था. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में एक नहीं दो टाउनशिप बनाने की चल रही तैयारी, 2 लाख लोगों के घर खरीदने का सपना होगा पूरा

    follow whatsapp