लखनऊ की अनंतनगर टाउनशिप में घर लेने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आई सामने, जानें रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
Lucknow Anant Nagar Housing Scheme: लखनऊ में अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने 800 एकड़ में 7,000 करोड़ की लागत से बनने वाली इस योजना को लॉन्च किया. 10,000 फ्लैट्स, 130 एकड़ पार्क, और एजुकेशन हब के साथ यह योजना अफोर्डेबल हाउसिंग को बढ़ावा देगी.
ADVERTISEMENT

Lucknow Anant Nagar Housing Scheme: चैत्र नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानीवासियों को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बहुप्रतीक्षित अनंतनगर आवासीय योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अच्छी आवासीय सुविधाएं देकर ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देना डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है. लखनऊ में वर्षों बाद ऐसी प्रभावी योजना आई है. मैं इसके लिए लखनऊ वासियों को शुभकामनाएं देता हूं.' आपको बता दें कि अनंत नगर योजना लखनऊ के मोहन रोड पर बनाई जा रही है. इसका कुल क्षेत्रफल 800 एकड़ और लागत 7,000 करोड़ रुपये होगी.
क्या हैं अनंतनगर आवासीय योजना की खासियत?
- हाईराइज अपार्टमेंट्स और प्लॉट्स दोनों की सुविधा.
- 60 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट्स में 10,000 फ्लैट्स.
- 5,000 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवन.
- पीएम आवास योजना के तहत 3,000 फ्लैट्स.
- 4,000 रेसिडेंशियल प्लॉट्स.
- 130 एकड़ में 18 बड़े पार्क.
- 100 एकड़ में एजुकेशन हब के लिए आरक्षित भूमि.
सीएम योगी ने कहा कि यह योजना केवल एक आवासीय प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ की दिशा में एक सार्थक कदम है. योजना का उद्देश्य नागरिकों के जीवन में ठोस सुधार लाना और उन्हें बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराना है.
कैसे करें आवेदन?
- एलडीए की अनंत नगर योजना के लिए पंजीकरण 4 अप्रैल से 3 मई 2025 तक किया जा सकता है.
- बुकलेट शुल्क: ₹1100 (GST सहित)
- वेबसाइट: www.ldaonline.co.in
- आवेदन प्रक्रिया: पूर्णतः ऑनलाइन
- जरूरी दस्तावेज:आवेदक की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कैन हस्ताक्षर, आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो),शपथ पत्र (पंजीकरण पुस्तिका में दिए प्रारूप पर) आवेदन उसी नाम से करें, जिस नाम का बैंक खाता विवरण आवेदन में दिया गया हो. सहायता के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है- 1800-1800-5000.
ये भी पढ़ें: 800 एकड़ जमीन, 8,337 फ्लैट्स और 2,485 प्लॉट्स...लखनऊ में बनने वाली है अनंतनगर टाउनशिप, जानें क्या होगा रेट
क्यों खास है अनंत नगर योजना?
यह योजना न सिर्फ लखनऊ की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि भविष्य की स्मार्ट सिटी अवधारणा को भी मजबूत आधार देती है. अफोर्डेबल हाउसिंग, हर वर्ग के लिए समर्पित जोन, और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बड़े पार्क, यह सब मिलकर इसे राजधानी की सबसे महत्वाकांक्षी आवासीय योजनाओं में से एक बनाते हैं.