Ex IPS अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने क्यों अरेस्ट किया? 1999 वाले इस मामले की वजह से फंसे, समझिए
अमिताभ ठाकुर को देवरिया में गलत ढंग से प्लॉट लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी देवरिया के एक प्लॉट खरीद फरोख्त मामले से जुड़ी है जिसकी जांच लखनऊ पुलिस की एसआईटी कर रही थी.
ADVERTISEMENT

Ex IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अमिताभ ठाकुर को देवरिया में गलत ढंग से प्लॉट लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.उनकी यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह शाजहांपुर होते हुए दिल्ली जा रहे थे. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी की पुष्टि लखनऊ के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने की है. बता दें कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दो दिन पहले वाराणसी में भी FIR दर्ज हुई थी. ऐसे में अब इस गिरफ्तारी को लेकर उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
इन आरोपों में की गई गिरफ्तारी
अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी देवरिया के एक प्लॉट खरीद फरोख्त मामले से जुड़ी है जिसकी जांच लखनऊ पुलिस की एसआईटी कर रही थी.आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने 1999 में एसपी देवरिया के पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और देवरिया उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लॉट (B2) का आवंटन कराया था.लखनऊ के तालकटोरा थाने में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि प्लॉट लेते समय उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने अपना नाम नूतन देवी और पति का नाम अभिजात ठाकुर लिखा था. साथ ही पता खैरा जिला सीतामढ़ी बिहार दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें...
एफआईआर में आरोप लगाया गया कि प्लॉट आवंटन के आवेदन पत्र, शपथ पत्र, ट्रेजरी चालान और ट्रांसफर डीड में सरकारी विभागों, बैंकों और राज्य सरकार को गुमराह किया गया. बाद में इसी प्रॉपर्टी को वास्तविक नाम और पते के साथ बेच दिया गया था. अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने इस प्लॉट के खरीद बिक्री में सरकारी विभागों बैंकों और राज्य सरकार को धोखा दिया था.इस केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने ही अमिताभ ठाकुर को दिल्ली जाते समय शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया है.इसकी पुष्टि लखनऊ के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने की है.
वाराणसी में भी दर्ज हो चुकी है FIR
अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी से ठीक दो दिन पहले उनके खिलाफ वाराणसी में भी एक और मुकदमा दर्ज हुआ था. ऐसे में अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. वाराणसी के कैंट थाने में हिंदू युवा वाहिनी के अम्बरीष सिंह भोला ने अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर कफ सिरप मामले को लेकर सोशल मीडिया पर गलत तथ्यों के साथ बदनाम करने और सरकार की छवि धूमिल करने को लेकर एफआईआर कराई थी.
ये भी पढ़ें: आगरा में सिपाही दीपाली को ही इतनी गंदी तस्वीरें भेजने लगा राजेश! कौन है ये जो पुलिसवाली के लिए बना मुसीबत











