लेटेस्ट न्यूज़

स्टेज पर चढ़ फेमस सिंगर कनिका कपूर को गोद में उठाने लगा ये लड़का! ऑन स्टेज ये बदतमीजी देख वो रह गई शॉक

दीक्षा सिंह

. सिंगर कनिका कपूर के साथ मेघायलय में मेंगॉन्ग फेस्टिवल में परफॉर्म करते हुए एक शर्मनाक हरकत हुई. सिंगर के ऑन स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और उनके पैर पकड़कर उन्हें उठाने की कोशिश करने लगा.

ADVERTISEMENT

Kanika Kapoor
Kanika Kapoor
social share
google news

सनी लियोनी के मोस्ट पॉपुलर आइटम नंबर बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे गाने से पूरी दुनिया को डांस कराने वाली सुपरस्टार सिंगर कनिका कपूर का नाम सुर्खियों में है. सिंगर कनिका कपूर के साथ मेघायलय में मेंगॉन्ग फेस्टिवल में परफॉर्म करते हुए एक शर्मनाक हरकत हुई. सिंगर के ऑन स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान एक युवक अचानक मंच पर चढ़ गया और उनके पैर पकड़कर उन्हें उठाने की कोशिश करने लगा. हालांकि इसके बावजूद भी सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्टेज पर अचानक चढ़ गया अजनबी शख्स

इस इवेंट में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब वह ऑन स्टेज गाना गा रही थीं. तभी अचानक पीछे से एक शख्स ने आकर उनका पैर पकड़ लिया. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों वह सिंगर को गोद में उठाने की कोशिश कर रहा हो. लेकिन तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आकर आरोपी को नीचे उतार दिया. इस घटना के बावजूद सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस नहीं छोड़ी. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों ने सिंगर के जज्बे की तारीफ की. इसके साथ ही कुछ लोग इस तरह की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

बता दें कि सेलिब्रेटी इवेंट या लाइव कॉन्सर्ट के दौरान इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में मुंबई के रोलिंग लाउड इंडिया में पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला पर भी भीड़ से टीशर्ट फेंकी गई थी जो उनके चेहरे पर लगी थी. हालांकि इस माहौल को उन्होंने शांति से संभालते हुए उससे अपना पसीना पोंछा और फिर उसे वापस फेंक दिया. ऐसे में अब इस तरह की घटना में सिंगर कनिका कपूर का नाम में जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं कनिका कपूर

कनिका कपूर की गिनती बॉलीवुड की बेस्ट प्लेबैक सिंगर्स में होती है. कनिका कपूर मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बेबी डॉल, चिट्टियां कलाइयां और लवली जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. सिंगर ने साल 2012 में संगीत की दुनिया में कदम रखा और 'जुगनी जी' से शुरुआत की. फिर रागिनी एमएमएस 2 के बेबी डॉल गाने से उन्हें बड़ी सफलता मिली. कनिका कपूर 18 साल की उम्र में ही शादी करके लंदन चली गईं. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं. हालांकि उनकी ये शादी लंबी नहीं चली. अब सिंगर ने तलाक के बाद गौतम हाथीरामनी के साथ दूसरी शादी कर ली है.

ये भी पढ़ें: वो तो बिना वर्दी वाली 'थानेदारिनी' बन गई थी! SHO अरुण राय की मौत के बाद सिपाही मीनाक्षी के बारे में ये सब पता चला

    follow whatsapp