रोमांस वाली फीलिंग के लिए लखनऊ की ये 3 जगहें हैं खास
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहचान एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में है. यह शहर अपने अपने शाही महौल…
ADVERTISEMENT
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पहचान एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में है. यह शहर अपने अपने शाही महौल और बेहद आकर्षक स्थलों के लिए भी मशहूर है. यहां पर कई ऐसी जगहें हैं, जो आपको रोमांस वाली फीलिंग से भर देती हैं और आपके दिल को छू जाती हैं. अगर आप लखनऊ में रहते हैं या लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि रोमांटिक जगहों की तलाश में आपको किसी दूसरे मशहूर शहर का रुख करना पड़े. लखनऊ में ही ऐसी कई जगहें जहां अपे पार्टनर के साथ जाना आपको काफी रास आएगा.लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है और यहां कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खास जगहें के बारे में जो लखनऊ को एक परफेक्ट रोमांटिक गेटवे बनाती हैं…
- 1. गोमती रीवर फ्रंट: अगर आप कपल हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आप गोमती रीवर फ्रंट पर सुबह के वक्त जाएं या शाम को, दोनों ही टाइमिंग की अपनी खासियत है. सुबह जहां यह स्पॉट आपको ताजगी से भर देता है, तो वहीं शाम को रोशनी में जब यह डूबता-उतराता रहता है, तो कपल के लिए शानदार माहौल बनाता है. यहां से लखनऊ के दूसरे टॉप डेस्टिनेशन भी आसानी से कवर किए जा सकते हैं.
- 2. बड़ा इमामबाड़-भूल भुलैया: बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ का एक ऐतिहासिक स्मारक है. इसे भूल भुलैया भी कहते हैं. यह शहर की गरिमा और महत्व को दर्शाता है. इस भव्य इमामबाड़े की बनावट और वास्तुकला दर्शकों को मोहित कर देती है. इसे अवध के नवाब अशिफुद्दौला ने बनवाया था. इसकी कारीगरी शानदार है और आप यहां कपल के रूप में घूमते हुए अच्छा वक्त बिता सकते हैं.
- 3. जनेश्वर मिश्र पार्क: मशहूर समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के नाम पर बना यह पार्क गोमती नगर में है. इसे 5 अगस्त 2014 को खोला गया था. इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. पार्क करीब 376 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. कपल के रूप में घूमने या समय बिताने के लिए यह एक परफेक्ट लोकेशन है.
इन खास जगहों के साथ-साथ लखनऊ में और भी रोमांटिक प्लेसेज हैं. आपको अपने पार्टनर के साथ खास और यादगार पलों का आनंद लेना है, लखनऊ की नवाबी शानो-शौकत आपकी इसमें काफी मदद करेगी. जाहिर तौर पर घूमने के दौरान भूख भी खूब लगती है, तो यह भी जान लीजिए कि लखनऊ स्वाद और लज्जत के मामले में भी बेमिसाल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT