लखनऊ: पुलिस के साथ अभ्रदता करना पड़ा भारी, रईसजादों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू और उनको सही कर देने की धमकी देने वाले युवकों को आखिरकार लखनऊ…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू और उनको सही कर देने की धमकी देने वाले युवकों को आखिरकार लखनऊ पुलिस ने सीधा कर दिया. मतलब कि ये लखनऊ पुलिस द्वारा इन युवकों को गिरफ्तार कर और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल,लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर देर रात दो कार वाले आपस में ओवरटेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक कार सवार युवकों से दूसरे कार सवार युवक की गाड़ी में हल्की टक्कर लग गई और गाड़ी आपस में टकरा गई. जिसके कारण एक कार सवार युवक दूसरे कार सवारी युवकों को कार से बाहर निकाल कर उनसे मारपीट की.
जब सूचना के बाद मौके पर पुलिस मामले को सुलझाने के लिए पहुंची तो रईसजादों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया और उन्हें देख लेने की धमकी तक दे डाली. साथ ही कहा कि वह पुलिस को दो मिनट में सही कर देंगे, पुलिस उनसे न उलझे.
रईसजादों पर अहंकार और गुस्सा इस कदर हावी था कि उन्होंने पुलिस वाले के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की. हजरतगंज जैसे इतने व्यस्त चौराहे पर इस तरीके का बवाल काटना और फिर पुलिस के साथ उलझना युवकों को भारी पड़ गया, क्योंकि वहीं पर खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें...
हालांकि रात में दोनों आरोपी युवक वहां से चले गए थे, लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस के साथ इस अभद्रता और लॉ एंड ऑर्डर पर बात होने लगी तो लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों मनबढ़ युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें से एक आरोपी युवक भास्कर मिश्रा को लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी का रहने वाला है वहीं दूसरा युवक मंगला मिश्रा लखनऊ के हसनगंज का रहने वाला है.
पुलिस ने क्या बताया?
वहीं, डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा,151,107 और 116 के तहत एफआईआर दर्ज करके न्यायालय के सामने पेश किया गया. साथ ही आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.