ACP श्वेता के बेटे का मौत मामला: अब पुलिस ने नैमिष के कोच के खिलाफ दर्ज की FIR, ये है वजह

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से ACP श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे नैमिश की मौत मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि यह घटना तब घटी थी जब नैमिश मंगलवार सुबह स्केटिंग सीख रहा था. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने नैमिश के स्केटिंग कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क के स्थानीय दुकानदार की शिकायत के आधार पर गोमती नगर विस्तार थाने में अवध अकैडमी क्लब के कोच दिव्यांश अरोड़ा और गौरव पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 268/336 और 283 के तहत केस दर्ज किया है. आरोप है कि बिना अनुमति लिए जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास स्केटिंग की कोचिंग अकैडमी चलाई जा रही थी.

आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा नामक युवकों को गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले में अब एक नई गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि पुलिस ने अब बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के नेता और मुख्य आरोपी सार्थक सिंह के पिता रविंद्र सिंह उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है रविंद्र पर आरोप?

जानकारी के लिए बता दें कि साक्ष्य छिपाने और साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि घटना के बाद रविंद्र सिंह ने टक्कर मारने वाली कार को धुलवाकर खून के धब्बे मिटवाए और डेंटिंग के लिए गाड़ी को छिपा दिया था. वहीं, जब पुलिस ने जब रविंद्र सिंह से सार्थक के बारे में पूछताछ की तब भी उसने सच नहीं कुबूला था.

नैमिश मौत मामले में DCP ने कही ये बात

नैमिश दुर्घटना मामले पर डीसीपी (ईस्ट) आशीष श्रीवास्तव ने यूपी Tak से बातचीत में कहा कि ‘दोनों आरोपियों का प्लान था कि गाड़ी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाई जाए. पहले देवश्री ने गाड़ी चलाई और उसके बाद में सार्थक सिंह स्टेरिंग पर आ गया जो गाड़ी को 120 की रफ्तार के ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहा था. नैमिष सड़क के किनारे स्केटिंग कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में कार ने की चपेट में आने से दुर्घटना हुई मौके पर उसे समय उसके कोच और उनकी मां श्वेता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं. दोनों आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करते हुए उनके घर से पकड़ा गया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT