लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा में सिग्नेचर होटल, मथुरा-वृंदावन में प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार... जानिए यूपी में क्या-क्या करने जा रहा टाटा ग्रुप

यूपी तक

टाटा समूह ने उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेज गति से विकास करने वाले हॉस्पिटैलिटी मार्केट के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई है. इस विस्तार योजना का एक प्रमुख आकर्षण नोएडा में प्रस्तावित एक 'स्टेट ऑफ आर्ट' सिग्नेचर होटल होगा.

ADVERTISEMENT

cm yogi and Mr. N. Chandrasekaran
cm yogi and Mr. N. Chandrasekaran
social share
google news

उत्तर प्रदेश में वैश्विक और घरेलू पर्यटन में आए जबरदस्त उछाल को देखते हुए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा निवेश होने जा रहा है. देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक टाटा समूह ने राज्य के पर्यटन मानचित्र को बदलने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना प्रस्तुत की है. समूह के प्रतिष्ठित ब्रांड जैसे ताज, विवांता और सिलेक्शन्स के तहत उत्तर प्रदेश में होटलों की रेंज का विस्तार करने की तैयारी है. इसी क्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और प्रदेश में समूह की ओर से फिलहाल चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति और विस्तार योजनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की.

नोएडा में 'स्टेट ऑफ आर्ट' सिग्नेचर होटल

टाटा समूह ने उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेज गति से विकास करने वाले हॉस्पिटैलिटी मार्केट के रूप में स्थापित करने की योजना बनाई है. इस विस्तार योजना का एक प्रमुख आकर्षण नोएडा में प्रस्तावित एक 'स्टेट ऑफ आर्ट' सिग्नेचर होटल होगा. यह होटल अत्याधुनिक सुविधाओं और डिजाइन से लैस होगा. ये न सिर्फ नोएडा के कॉर्पोरेट परिदृश्य को बल्कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी हॉस्पिटैलिटी को एक नया आयाम देगा.

उत्तर प्रदेश में बढ़ती कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास को देखते हुए टाटा समूह ने होटल निर्माण में बड़ा दांव लगाया है. चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सीएम योगी को बताया कि टाटा समूह के प्रतिष्ठित ब्रांड्स (ताज, सिलेक्शन्स और विवांता) के तहत प्रदेश में 30 होटलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन 30 परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में 1900 लग्जरी होटल रूम्स बढ़ जाएंगे. इसके अलावा टाटा ग्रुप 2026 तक 30 नए होटल बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में बनेगा 'म्यूजियम ऑफ टेम्पल'

धार्मिक पर्यटन के केंद्र अयोध्या में भी टाटा ग्रुप एक महत्वपूर्ण परियोजना में सहयोग कर रहा है. टाटा ग्रुप अयोध्या में प्रस्तावित 'म्यूजियम ऑफ टेम्पल' परियोजना के निर्माण में सहयोग दे रहा है. इस संग्रहालय के पहले चरण को जनवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस म्यूजियम में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित डिस्प्ले तैयार किए जा रहे हैं. 

मथुरा-वृंदावन के प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार

टाटा ग्रुप सिर्फ व्यापारिक विस्तार तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के संरक्षण में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा. यह तय हुआ है कि समूह मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के आठ प्रमुख प्राचीन कुंडों के जीर्णोद्धार में सहयोग करेगा. इनमें मानसी गंगा कुंड, श्याम कुंड, राधा कुंड, अष्टकाशी कुंड, नारी सेमरी कुंड, गरुड़ गोविंद कुंड, कृष्ण कुंड (और एक अन्य प्रमुख कुंड) जैसे नाम शामिल हैं. टाटा ग्रुप प्रदेश के प्रमुख गंगा घाटों की सफाई और उनके संरक्षण में भी मदद करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: 40000 देने वाली बात कहकर यूपी में जीत जाएंगे अखिलेश यादव...मैनपुरी की महिलाओं ने दे दिया बड़ा हिंट

 

    follow whatsapp