लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में जगदेव सिंह के बेटे की उसके क्लास के लड़कों ने खींची पगड़ी, 2 महीने पुराने मामले में पिता ने अब क्यों की शिकायत?

उस्मान चौधरी

Meerut News: मेरठ में 12वीं के छात्र की पगड़ी खींचने और मारपीट के आरोप में छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. छात्र के पिता ने जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप लगाया. प्रिंसिपल ने 2 महीने पहले ही मामला सुलझने का दावा किया है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर मे जगदेव सिंह और उनका बेटा
तस्वीर मे जगदेव सिंह और उनका बेटा
social share
google news

Meerut News: मेरठ के पंच गांव पट्टी निवासी जगदेव सिंह ने सदर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 16 अक्टूबर को उनके बेटे की 5 छात्रों ने पगड़ी खींच दी. जगदेव सिंह का बेटा सनातन धर्म इंटर कॉलेजमें 12वीं का छात्र है. जगदेव सिंह का आरोप है कि स्कूल में छात्रों का एक गुट आए दिन बेटे के साथ गाली गलौज को मारपीट करता है. आरोप है कि जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है. छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षको को घटना की जानकारी है लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि बदमाशी करने वाले छात्रों ने फोन पर छात्र को आपत्तिजनक मैसेज भी भेजें हैं. 

छात्र के पिता की तहरीर पर थाना सदर में पांच नामजद और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जगदेव सिंह का कहना है कि आरोपी छात्र लगातार उनके बेटे को धमकी दे रहे हैं. वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए.'

यहां देखें वीडियो में पिता और बेटे ने क्या कहा?

इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल अरुण कुमार ने बताया कि ' यह लगभग 2 महीने पहले का मामला है. जब हमारे यहां परीक्षा चल रही थी. 16 अक्टूबर की बात है. छात्रों के बीच कुछ विवाद हुआ था. पेपर छूटने के बाद और स्कूल के स्टाफ ने उनको रोका और मेरे ऑफिस लेकर आए. सभी के परिजनों को बुलाया गया था. मामला सुलझा लिया गया था. लिखित में माफी मांगी गई थी. लेकिन अब यह क्यों मामला बढ़ाया जा रहा है इस बारे में नहीं पता है. सब संतुष्ट थे. सामने बैठ कर बात हुई थी. बच्चों की बात थी और फिर खत्म हो गई थी. स्कूल के बाहर क्या हो रहा है हम इस बारे में नहीं जानते. मोबाइल पर धमकी देने की बात सामने आ रही है.  मोबाइल तो उनके परिजनों ने ही दिया है, स्कूल से इसका कोई लेना देना नहीं.'

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: गलत तरीके के पॉर्न वीडियो बेच रहा है मेरठ का अमित जैन? पुलिस जब इसके अड्रेस पर पहुंची तो ये पता चला

    follow whatsapp