लेटेस्ट न्यूज़

नीरज ने आधा कड़ाही चिकन जब खा लिया तो उसमें दिखी मरी हुई छिपकली... फिर तो इस लड़के के साथ जो हुआ!

उस्मान चौधरी

सोशल मीडिया पर मेरठ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ऑनलाइन ऑर्डर किए गए चिकन में मरी हुई छिपकली मिली. वीडियो के साथ जोमैटो का ऑर्डर बिल भी वायरल हो रहा है. आरोप है कि भोजन में छिपकली मिलने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ADVERTISEMENT

UP News
Meerut News
social share
google news

Meerut News: तारीख 8 दिसंबर. मेरठ जिले का शास्त्रीनगर इलाका. यहां एक घर में विजय का दोस्त नीरज आया हुआ था. नीरज गाजियाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. रात में दोनों को भूख लगी. खाने के लिए विजय ने जोमैटो ऐप से अनंता हॉस्पिटैलिटी ‘कक्के दा होटल’ से कड़ाही चिकन ऑर्डर किया. यह ऑर्डर रात 9:03 बजे डिलीवर हुआ.

नीरज ने आधा खाना खाया ही था कि इसे दिख गई मरी छिपकली

खाना परोसने के बाद विजय हाथ धोने बाहर चला गया जबकि नीरज ने भोजन शुरू कर दिया था. नीरज के मुताबिक जैसे ही उसने आधा खाना खाया उसे प्लेट में मरी हुई छिपकली दिखाई दी. यह देखकर उसे उल्टियां होने लगीं और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. 

तबीयत बिगड़ने पर नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के बाद विजय ने डायल 112 पर कॉल किया. पुलिस मौके पर पहुंची और नीरज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे निगरानी में रखा. 9 दिसंबर की रात उसे छुट्टी दे दी गई. 

यह भी पढ़ें...

होटल संचालक ने अपनी गलती मान ली है: नीरज

पीड़ित नीरज का कहना है कि होटल संचालक ने अपनी गलती मान ली है. इसलिए वह आगे कोई शिकायत नहीं बढ़ाना चाहता. इस मामले के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ जोमैटो का ऑर्डर बिल भी वायरल है. वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर शेयर किए गए बिल को लेकर विवाद बना हुआ है. लेकिन पीड़ित की ओर से मामले को आगे न बढ़ाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: प्लॉट के लालच में 70 साल के फीजू शादी के लिए हुए राजी, उन्हें 2 लड़कियों का दिया गया ऑप्शन पर बुरे फंस गए

    follow whatsapp