गले में तुलसी की माला और माथे पर चंदन लगाए जब प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे विराट-अनुष्का, एक्ट्रेस ने इमोशनल होकर कही ये बात
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने वराह घाट स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में उनसे मुलाकात की. इस दौरान विराट और अनुष्का माथे पर चंदन, गले में तुलसी की माला और सिंपल कपड़े में दिखे.
ADVERTISEMENT

Virat and Anushka meet Premanand ji: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ इन दिनों इंडिया में हैं. कपल के इंडिया आने को लेकर चर्चा थी कि ये वर्ड फेमस लियोनेल मेस्सी से मिलने लिए आए हैं. लेकिन विराट-अनुष्का ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर हर किसी को हैरान कर दिया. प्रेमानंद के आश्रम में विराट और अनुष्का माथे पर चंदन, गले में तुलसी की माला और सिंपल कपड़े में दिखे. इस कड़कड़ाती ठंड में दोनों प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुनते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं प्रेमानंद से बात करते हुए अनुष्का शर्मा थोड़ी इमोशमल भी दिखीं और उन्होंने कहा कि अब आप हमारे हैं महाराज जी.
प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने वराह घाट स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम श्री हित राधा केली कुंज में उनसे मुलाकात की. यहां आकर दोनों ने आध्यात्मिक बात की. इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट अनुष्का से कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से और विनम्र रहिए. उन्होंने आगे कहा कि 'जो अपना असली पिता है, जिसने बनाया है... उसे देखने की लालसा होनी चाहिए. सुना है बड़े सुंदर हैं एक बार तो देखना चाहिए ना.' 'अपने हैं, प्यारे हैं...ये लक्ष्य बना लेना चाहिए कि एक बार मैं आपसे मिलना चाहता हूं. उनसे कहिए सब सुख दिखा दिए, अब मुझे कुछ नहीं चाहिए. अब मुझे आप चाहिए और अगर आप चाहिए तो सारे सुख चरणों में खुद आ जाएंगे.'
'आप हमारे हैं महाराज जी'
इस दौरान अनुष्का ने भी प्रेमानंद महाराज से बोला कि 'हम आपके हैं महाराज जी. आप हमारे हैं. उन्होंने फिर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. विराट कोहली भी हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते दिखे. इस दौरान प्रेमानंद महाराज फिर हंसकर बोले- हम सब श्री जी के हैं. जिसका ये नीला छत्र.. आकाश है, हम सब उसी के हैं. प्रेमानंद महाराज संग जिंदगी की सीख लेते हुए अनुष्का इमोशनल होती नजर आईं. उनके और विराट के चेहरे का सुकून उनकी दिली खुशी को जाहिर कर रहा है.
यह भी पढ़ें...
1 साल में तीसरी बार आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट-अनुष्का
यह कोहली और अनुष्का की इस साल वृंदावन की तीसरी यात्रा थी, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि वे आध्यात्मिक चिंतन के लिए नियमित रूप से वृंदावन में लौटते हैं. ऐसे में एक ओर जहां मेस्सी का भारत दौरा चर्चा में है वहीं विराट अनुष्का का वृंदावन में धार्मिक यात्रा करना लोगों को हैरान कर रहा है. बता दें कि हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लियोनेल मेस्सी से मिलने कई बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां पहुंची थीं. ऐसे में हर तरफ चर्चा थी कि विराट कोहली भी लियोनेल मेस्सी से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: टूट गई बांके बिहारी मंदिर की सालों पुरानी ये परंपरा...हलवाई मयंक गुप्ता की वजह से दिन भर भूखे रहे 'ठाकुर जी'











