लेटेस्ट न्यूज़

शादीशुदा इंजीनियर महिला रात में 1 बजे प्रेमी से मिलने पहुंच गई बाराबंकी फिर उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया! किसने किया?

सैयद रेहान मुस्तफा

UP News: यूपी के बाराबंकी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रात 1 बजे अपने प्रेमी से मिलने पहुंची शादीशुदा इंजीनियर महिला के साथ दर्दनाक कांड हो गया. उसे कुल्हाड़ी से काट डाला गया. अब उसके प्रेमी ने ये बताया है.

ADVERTISEMENT

Barabanki, Barabanki News, Barabanki Police, Barabanki Crime, Barabanki Crime News, UP Viral News, UP Crime News, UP Crime, बाराबंकी, बाराबंकी न्यूज, बाराबंकी पुलिस, बाराबंकी क्राइम, बाराबंकी क्राइम न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज, यूपी क्राइम
UP News (प्रेमी का असली फोटो-महिला का प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एक कंपनी में बाराबंकी का संतोष कुमार और गोरखपुर निवासी शादीशुदा महिला सिविल इंजीनियर के पद पर थी. मगर शादीशुदा महिला का अफेयर संतोष से चल रहा था. दोनों की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. इसी बीच कल रात शादीशुदा महिला गोरखपुर से बाराबंकी आ गई और अपने प्रेमी से मिलने रात 1 बजे पहुंच गई. मगर यहां उसके साथ जो हुआ, उसने अब हड़कंप मचा दिया है.

बता दें कि शादीशुदा महिला सिविल इंजीनियर को कुल्हाड़ी से काट डाला गया है. बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे पर महिला का शव मिला है. शव जिस हालत में मिला है, उसे देखकर लोग कांप गए हैं.

ये भी पढ़ें: कार में संबंध बनाने के बहाने बिलाल ने काटा उमा का सिर और फिर न्यूड बॉडी के साथ ये किया...! धड़ ने खोली पूरी क्राइम कथा

क्राइम सीन का फोटो

यह भी पढ़ें...

प्रेमी ने अपने ही परिवार पर लगाया सनसनीखेज आरोप

शादीशुदा महिला के प्रेमी संतोष ने अब प्रेमिका की हत्या के मामले में अपने ही परिवार पर आरोप लगा दिए हैं. प्रेमी संतोष का कहना है कि उसके परिजनों ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है. मिली जानकारी के मुताबिक, रात 1 बजे जब महिला संतोष से मिलने पहुंची, तब उसका उसके परिजनों से विवाद हो गया और महिला की दर्दनाक हत्या कर दी गई. संदीप का कहना है कि रात के समय वह फ्रेश होने के लिए गया, तभी उसके पीछे उसके परिजनों ने ये कांड कर डाला.

ये भी पढ़ें: मां ने पकड़े पैर और पिता रणवीर यादव ने ये करके बेटी अंशु यादव को तड़पा-तड़पा कर मार डाला!

संतोष ने ये बताया-वीडियो में देखिए

संतोष कुमार ने इस घटना के लिए अपने माता-पिता और अन्य परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.

एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसपी (बाराबंकी) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, सुबह 8 बजे संतोष ने 112 पर जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव पड़ा हुआ था. सिर के पीछे वाले हिस्से पर हमला किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. संतोष ने बताया है कि मृतक महिला को वह जानता था. वह रात 1 बजे उसके यहां रहने आ गई थी. संतोष का कहना है कि विवाद होने पर उसके ही परिवार ने महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp