आगरा में 'युद्ध का सायरन' बजते ही छा गया अंधेरा, ब्लैकआउट के बाद लोगों को बताई गई ये जरूरी बात

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में जिले में  पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के कमलानगर स्थित गणेश राम नगर कन्या इंटर कॉलेज में एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.

ADVERTISEMENT

Mockdrill in Agra
Mockdrill in Agra
social share
google news

Mockdrill in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में जिले में  पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर के कमलानगर स्थित गणेश राम नगर कन्या इंटर कॉलेज में एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.सायरन की आवाज सुनते ही लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइट्स बंद कर दीं..सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स को भी बारी-बारी से शटडाउन कर दिया गया. इस मॉकड्रिल का उद्देश्य युद्ध या आतंकी हमले जैसी आपात स्थिति में घायलों के रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार और अन्य राहत कार्यों की तैयारियों को परखना था.

 
मॉकड्रिल के दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय रूप से शामिल रहीं. स्कूल परिसर में काल्पनिक हमले का सजीव चित्रण किया गया, जिसमें घायलों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने और स्थिति को नियंत्रित करने का रियल-टाइम अभ्यास किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया कि ऐसी परिस्थितियों में घबराने के बजाय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
 

सायरन बजते ही बंद हुईं लाइट्स

इसी सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार रात 8:00 बजे आगरा में ब्लैकआउट अभ्यास भी किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, तय समय पर शहर के विभिन्न हिस्सों में सायरन बजाए गए. सायरन की आवाज सुनते ही लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइट्स बंद कर दीं. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स को भी बारी-बारी से शटडाउन किया गया. अधिकांश वाहन चालकों ने अपने वाहनों की लाइट्स बंद कर दीं और सड़कों पर खड़े हो गए, जबकि कुछ वाहन धीमी गति से बिना लाइट के आगे बढ़ते रहे.
 
हालांकि, कुछ प्रतिष्ठानों की लाइट्स जलती रहीं, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाने की चेतावनी दी है. इस अभ्यास का मकसद युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति में शहर को अंधेरे में रखकर दुश्मन की नजर से बचाना और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया को समझाना था.

यह भी पढ़ें...

प्रशासन की अपील

आगरा के जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के अभ्यास शहरवासियों को आपात स्थिति के लिए तैयार करने और प्रशासन की तत्परता को जांचने के लिए जरूरी हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें, लेकिन किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरठ के जैद ने कहा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', अब उसके संग ये क्या हुआ?

    follow whatsapp