गौतमबुद्ध नगर जिले में कहां-कहां बजेगा 'युद्ध का सायरन', किस इलाके में होगा ब्लैक आउट? सब कुछ फटाफट जानिए 

यूपी तक

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में रिहायशी इलाकों में ब्लैकआउट नहीं होगा. डीएम मनीष वर्मा ने निर्देश दिए कि NTPC दादरी, एलजी सूरजपुर, सैमसंग नोएडा और जेवर एयरपोर्ट पर ही ब्लैकआउट होगा.

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Gautam Buddha Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में 7 मई 2025 को प्रस्तावित ब्लैकआउट को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के रिहायशी इलाकों में कोई ब्लैकआउट नहीं होगा. यह निर्णय भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर हो रही मॉक ड्रिल के तहत लिया गया है. 
 
जिलाधिकारी के अनुसार, ब्लैकआउट केवल चार विशिष्ट स्थानों पर होगा. इनमें दादरी में एनटीपीसी, सूरजपुर में एलजी कंपनी, नोएडा में सैमसंग कंपनी और जेवर एयरपोर्ट शामिल हैं. प्रत्येक स्थान पर ब्लैकआउट का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है, इस दौरान सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए मीडिया को इन स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. आवश्यक फोटो और वीडियो जिला प्रशासन के मीडिया सेल द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में 9:30 से 10 बजे तक होगा कंप्लीट ब्लैकआउट? जानें क्या है इस वायरल दावे की सचाई 
 
यह कदम मॉक ड्रिल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में प्रशासन की तैयारियों को परखना है. जिलाधिकारी ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp