ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरठ के जैद ने कहा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', अब उसके संग ये क्या हुआ?

उस्मान चौधरी

Meerut News: मेरठ में जैद नामक युवक को इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान समर्थित भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच और सोशल मीडिया निगरानी जारी.

ADVERTISEMENT

Meerut News
Meerut News
social share
google news

Meerut News: मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी जैद, कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और सिविल लाइंस में मयूर सैलून में काम करता है. यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर जैद की पोस्ट मिली, जिसमें "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "पाकिस्तान सही है" जैसे भड़काऊ नारे व पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणियां थीं. 

सभासद के अनुसार, इस पोस्ट पर पाकिस्तान से भी समर्थन में प्रतिक्रियाएं आईं, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया. सभासद ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और जैद को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: हिजाब की वजह से छात्रा को नहीं मिली मेरठ के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में एंट्री? वीडिया हुआ वायरल तो ये पता चला 

सिविल लाइंस के सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाइयों के बाद से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाएं साझा करें और अफवाहों या आपत्तिजनक सामग्री से बचें.

यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग को उजागर करती है, जहां ऐसी पोस्ट सामाजिक तनाव को बढ़ा सकती हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी लगातार जारी है, और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी. जैद के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है, और जांच आगे बढ़ रही है. नागरिकों से शांति बनाए रखने और जिम्मेदार व्यवहार की अपील की गई है. 

    follow whatsapp